#2 समोआ जो
समोआ जो ने मेन रॉस्टर डेब्यू के बाद से ही अपना प्रभुत्व दिखाया है। उन्हें अपनी फुट इंजरी से वापस आते ही खुद के लिए अपोनेंट चाहिए होगा, पर रैसलमेनिया 34 की राह में हम उन्हें एकदम अलग-थलग पा रहे हैं। इसकी जगह क्या हो अगर ब्रॉन स्ट्रोमैन उनसे लड़ने के लिए आएं और उन्हें एक अच्छा मैच दें, जिसकी बात आने वाले समय में होती रहे। समोआ को किसी भी मैच में एकदम से डाला जा सकता है या किसी के रिप्लेसमेंट के तौर पर भी शामिल किया जा सकता है पर वो अच्छे से प्रजेंट नहीं हो पाएंगे।
Edited by Staff Editor