WWE में हर एक सुपरस्टार को सफलता नहीं मिलती है। सुपरस्टार्स को काफी मेहनत करनी पड़ती है। उन्हें अपनी रेसलिंग और प्रोमो स्किल्स में सुधार करने पड़ते हैं। साथ ही एक अच्छा कैरेक्टर तैयार करना पड़ता है। इसके बाद अगर वो स्टार्स WWE की मैनेजमेंट और फैंस को प्रभावित करने में सफल होते तो उन सुपरस्टार्स को बढ़िया तरह से पुश मिलता है और फिर उन्हें जबरदस्त सफलता मिलती है।WWE में ज्यादातर सुपरस्टार्स एक ही नाम से रेसलिंग करते हैं। हालांकि, कुछ चुनिंदा सुपरस्टार्स हैं जो एक से ज्यादा नाम के साथ रेसलिंग कर चुके हैं। WWE में कई मौजूदा रेसलर्स अलग-अलग नामों से लड़ चुके हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जो WWE में दो या उससे ज्यादा नामों के साथ लड़ चुके हैं।4- WWE सुपरस्टार हैप्पी कॉर्बिन View this post on Instagram A post shared by Corbin (@baroncorbinwwe)हैप्पी कॉर्बिन इस समय SmackDown में काम कर रहे हैं और उन्हें ब्रांड के कुछ अहम स्टार्स में गिना जा सकता है। कॉर्बिन WWE में अलग-अलग नामों से काम कर चुके हैं। कॉर्बिन ने अपने मेन रोस्टर करियर की शुरुआत लोन वुल्फ कैरेक्टर के साथ की थी। उस समय उनका नाम बैरन कॉर्बिन था और वो सालों तक इसी नाम के साथ दिखाई दिए।बाद में उन्होंने King of the Ring टूर्नामेंट में जीत दर्ज की और इसी वजह से उनका नाम बदलकर किंग कॉर्बिन रख दिया। वो किंग के गिमिक में भी काफी समय तक दिखाई दिए लेकिन फिर शिंस्के नाकामुरा ने उनसे क्राउन छीन लिया। इसी वजह से वो एक बार फिर बैरन कॉर्बिन के नाम से नजर आने लगे। View this post on Instagram A post shared by Corbin (@baroncorbinwwe)कॉर्बिन काफी गरीब हो गए थे और वो लगातार संघर्ष कर रहे थे। हालांकि, उनकी किस्मत बदल गई और वो अचानक से काफी अमीर हो गए। इसके बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर बैरन कॉर्बिन से हैप्पी कॉर्बिन कर दिया। कॉर्बिन अपने इस नए गिमिक में काफी खुश दिखाई देते हैं और उन्हें इस कैरेक्टर में सफलता भी मिल रही है।