WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) इवेंट अब समाप्त हो चुका है और इस इवेंट में कुछ बेहतरीन मैच देखने को मिले थे। WWE चैंपियन बिग ई (Big E) भी Crown Jewel में ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आए थे। इस मैच में बिग ई को मैकइंटायर से काफी टक्कर मिली थी, हालांकि, अंत में बिग ई, मैकइंटायर को हराकर अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रहे थे।चूंकि, मैकइंटायर वर्तमान समय में SmackDown का हिस्सा बन चुके हैं इसलिए वो Raw सुपरस्टार बिग ई के साथ अपना फ्यूड जारी नहीं रख सकते। यही कारण है कि बिग ई को रेड ब्रांड में नए प्रतिद्वंदी की जरूरत है। कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो कि बिग ई के लिए बेहतरीन प्रतिद्वंदी साबित हो सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE चैंपियन बिग ई के अगले प्रतिद्वंदी हो सकते हैं।4- WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्सWWE@WWEGOT HIM! 🐍#WWECrownJewel @RandyOrton10:59 AM · Oct 21, 20214794830GOT HIM! 🐍#WWECrownJewel @RandyOrton https://t.co/GJcLPnrg3YWWE Crown Jewel में एजे स्टाइल्स & ओमोस ने Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच में रैंडी ऑर्टन & रिडल का सामना किया था और इस मैच में एजे स्टाइल्स & ओमोस की टीम की हार हुई थी। बता दें, इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान एजे स्टाइल्स & ओमोस को Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच में एक बार फिर ऑर्टन & रिडल का सामना करने का मौका मिलने वाला है। ऐसा लग रहा है कि ऑर्टन & रिडल एक बार फिर स्टाइल्स & ओमोस को हराकर अपना टाइटल रिटेन कर सकते हैं।WWE@WWEMore PHENOMENAL than ever!@AJStylesOrg#WWERaw8:25 AM · Aug 24, 20211290230More PHENOMENAL than ever!@AJStylesOrg#WWERaw https://t.co/VW4FKEyivDदेखा जाए तो स्टाइल्स लंबे समय से टैग टीम डिवीजन का हिस्सा हैं और अगर इस हफ्ते Raw में उनकी हार होती है तो वो सिंगल्स डिवीजन में वापस लौटने का फैसला कर सकते हैं। इसके बाद स्टाइल्स, WWE चैंपियन बिग ई को चैलेंज कर सकते हैं। एजे स्टाइल्स वर्तमान समय में WWE के सबसे बेहतरीन सुपरस्टार्स में से एक हैं और उनके खिलाफ फ्यूड करने से बिग ई को काफी फायदा होगा।