WWE एक स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट ब्रांड है, जिसकी पहली प्राथमिकता लोगों का मनोरंजन करना है। इसलिए स्टोरीलाइंस, मैच और प्रोमोज़ समेत यहां सभी चीजें स्क्रिप्ट के अनुसार होती हैं और स्क्रिप्ट ऐसी तैयार की जाती है, जो लोगों के लिए ज्यादा मनोरंजक साबित हो। मगर आपको बता दें कि केवल स्क्रिप्ट ही नहीं है जिसके जरिए स्टोरीलाइंस को दिलचस्प बनाया जाता है।किसी स्टोरीलाइन को दिलचस्प एंगल देने के लिए उनके कैरेक्टर का भी दिलचस्प होना बहुत जरूरी है। किसी सुपरस्टार के किरदार को उनके लुक्स, उनके नाम और कई अन्य चीजों के जरिए आकर्षण का केंद्र बनाया जा सकता है। इसलिए कई बार फ्यूड्स को रोचक बनाने के लिए सुपरस्टार्स के नाम में भी बदलाव कर दिया जाता है।WWE ने इस साल भी सुपरस्टार्स के नामों को बदलने का सिलसिला जारी रखा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर उन 4 बड़े सुपरस्टार्स पर जिनका WWE साल 2021 में नाम बदल चुकी है।WWE सुपरस्टार बैरन कॉर्बिन को अब हैप्पी कॉर्बिन कहा जाएगाHappy Corbin. HAPPIEST MAN IN THE WORLD! 💰#SmackDown @BaronCorbinWWE pic.twitter.com/wKHy4Ywqmo— WWE (@WWE) August 28, 2021बैरन कॉर्बिन वो WWE सुपरस्टार हैं, जिनका नाम इस साल 2 बार बदला जा चुका है। इसी साल शिंस्के नाकामुरा के साथ फ्यूड से पहले उन्हें किंग कॉर्बिन के नाम से जाना जाता था, लेकिन अब नाकामुरा नए किंग बन चुके हैं। जिसके बाद कॉर्बिन को अपना पुराना नाम बैरन कॉर्बिन वापस मिला।"You can address me as Happy Corbin. Yes, Happy Corbin." - @BaronCorbinWWE #SmackDown pic.twitter.com/QZafuACOiy— WWE on FOX (@WWEonFOX) August 28, 2021पिछले कुछ हफ्तों से उन्हें एक गरीब आदमी के रूप में दिखाया जा रहा था, जो जुए में अपनी सारी संपत्ति गंवा चुका था। लेकिन हालिया SmackDown एपिसोड में दिखाया गया कि कॉर्बिन ने जुए में बहुत सारे पैसे जीते हैं, जिससे वो बहुत खुश नजर आ रहे थे और अब वो एक बार फिर अमीर बन चुके हैं। इसलिए अब उन्हें हैप्पी कॉर्बिन नाम दिया गया है।