WWE: WWE में प्रवेश पाने के लिए किसी रेसलर को बहुत कठिन परिश्रम करना होता है और यहां कोई चैंपियनशिप जीतना बहुत बड़ी उपलब्धि के समान होता है। WWE किसी भी रेसलर को दुनिया भर में फेम दिला सकता है, लेकिन उसके लिए उनका इन-रिंग स्किल्स और माइक स्किल्स जैसी कई प्रतिभाओं का धनी होना जरूरी होता है।ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जो अक्सर किसी चोट या निजी जीवन में चल रही चीज़ों के कारण ब्रेक पर चले जाते हैं और फैंस उनके रिटर्न की खबरों पर करीब से नजर बनाए रखते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 सुपरस्टार्स के बारे में जिनकी वापसी का WWE फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।#)WWE दिग्गज द रॉकWrestlingWorldCC@WrestlingWCCWho would you like to see Roman Reigns face more at Wrestlemania 39? The Rock or Cody Rhodes4738349Who would you like to see Roman Reigns face more at Wrestlemania 39? The Rock or Cody Rhodes https://t.co/0YMLFam61Fरोमन रेंस पिछले 2 सालों से WWE के सबसे बड़े हील सुपरस्टार बने हुए हैं और इस समय द ब्लडलाइन के लीडर भी हैं। ये एक ऐसा फैक्शन है जिसमें हालांकि सैमी ज़ेन भी इस ग्रुप के Honorary मेंबर हैं, लेकिन इस फैक्शन का आधार अनोआ'ई फैमिली है और संयोग से द रॉक भी इसी परिवार से संबंध रखते हैं।इसी वजह से फैंस काफी समय से द रॉक की वापसी की मांग करते आए हैं क्योंकि लोग मानते हैं कि ट्राइबल चीफ को बेईमानी करने से रोकने के लिए द रॉक से बेहतर विकल्प कोई नहीं हो सकता। उम्मीद की जा रही है कि WrestleMania 39 में दोनों फैमिली मेंबर्स की भिड़ंत हो सकती है।#)इलायसDeano Ace (イーグルズエッジ)@UnsocialEagleDXWhat does WWE stand for?Walk.. With... ELIAS! #WWE2K19 #Elias #WalkWithEliasWhat does WWE stand for?Walk.. With... ELIAS! 🎸🎵 #WWE2K19 #Elias #WalkWithElias https://t.co/1zCjhxXWdwइलायस इस लिस्ट में शामिल सबसे अलग सुपरस्टार इसलिए हैं क्योंकि वो अभी भी WWE का हिस्सा हैं, लेकिन ब्रेक पर चल रहे हैं। पिछले महीने उनके इजेक्यूल कैरेक्टर को खत्म उन्हें कर ब्रेक पर भेज दिया गया। अब खबरें सामने आ रही हैं कि वो अपने पुराने वाले कैरेक्टर में वापसी करने वाले हैं।ऐसा कहा जा रहा है कि कंपनी ने उन्हें दाढ़ी बढ़ाने के लिए समय दिया है, जिससे वो अपने पुराने इलायस कैरेक्टर में वापस आ सके। आपको याद दिला दें कि उनका दाढ़ी वाले लुक को फैंस से बहुत जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा था और उनका जैसे हर एक प्रोमो यादगार साबित हो रहा। इसलिए फैंस दोबारा 'Walk With Elias' चीयर करने के लिए उनका बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।#)"द फीन्ड" ब्रे वायट#WeWantWyatt@MuneguuDDWE DID IT. BRAY WYATT IS BACK.3519228WE DID IT. BRAY WYATT IS BACK. https://t.co/t3HojuytNWWWE ने पिछले साल जुलाई में ब्रे वायट बजट में कटौती के चलते ब्रे वायट को रिलीज़ कर दिया था। ये प्रो रेसलिंग यूनिवर्स के लिए काफी चौंकाने वाली बात रही। हालांकि COVID महामारी के दौरान कंपनी से रिलीज़ होने के बाद अधिकांश रेसलर्स ने अन्य प्रमोशंस को जॉइन कर लिया था, लेकिन वायट ने ऐसा नहीं किया।अब WWE के शोज़ में वायट की वापसी को टीज़ किया जा रहा है और उम्मीद की जा रही है कि वो एक बार फिर अपने डरावने कैरेक्टर में नजर आने वाले हैं। वायट अभी तक कई दिग्गजों को कड़ी टक्कर देकर उन्हें मात देते आए हैं और उन्हें वापसी के बाद रोमन रेंस के ट्राइबल चीफ किरदार से भिड़ते देखना भी एक जबरदस्त लम्हा होगा।#)जॉन सीनाWrestlingWorldCC@WrestlingWCCJohn Cena vs Theory at Wrestlemania 39? 4364292John Cena vs Theory at Wrestlemania 39? 👀 https://t.co/JyVJy2H9Wiजॉन सीना WWE इतिहास के सबसे सफल सुपरस्टार्स में से एक हैं और पिछले कुछ सालों से एक पार्ट-टाइम इन-रिंग परफॉर्मर के तौर पर वापसी करते रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला SummerSlam 2021 में लड़ा, जहां उन्हें रोमन रेंस के हाथों यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में हार मिली थी।पिछले कुछ समय से कयास लगाए जा रहे हैं कि WrestleMania 39 में जॉन सीना का ऑस्टिन थ्योरी से मैच हो सकता है। कुछ महीनों पहले जब थ्योरी यूएस चैंपियन थे, उस समय उन्होंने 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन पर तंज़ कसे थे, वहीं जॉन इस साल जून में WWE के साथ 20 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में वापस आए थे और इस दौरान एक बैकस्टेज सैगमेंट में उन्होंने थ्योरी के साथ सेल्फी लेने से इंकार कर दिया था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।