WWE के लिए साल 2021 काफी अच्छा रहा है। इस साल कई सारे धमाकेदार और यादगार इवेंट्स का आयोजन हुआ है। साथ ही कई सारे WWE सुपरस्टार्स को टॉप चैंपियनशिप जीतने का मौका मिला है। WWE ने 2021 में काफी रेसलर्स को पुश देते हुए चैंपियन बनाने का निर्णय लिया है।इस साल WWE के पास कुछ सुपरस्टार्स को चैंपियन बनाने का मौका था लेकिन उन्होंने निराश किया। इन सुपरस्टार्स ने 2021 में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था। हालांकि, उन्हें मौके नहीं मिल पाए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें चैंपियन नहीं बनाकर WWE ने गलती की।4- WWE दिग्गज ऐज View this post on Instagram A post shared by Adam “Edge” Copeland (@edgeratedr)ऐज को WWE के सबसे बड़े दिग्गजों में से एक माना जा सकता है। यह साल उनके लिए काफी बढ़िया रहा है। उन्होंने साल की शुरुआत में Royal Rumble जीता और फिर रैंडी ऑर्टन के साथ दुश्मनी खत्म की। इसके बाद वो रोमन रेंस के खिलाफ एक लंबी स्टोरीलाइन में आए। WrestleMania 37 में उन्होंने रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन का सामना यूनिवर्सल टाइटल मैच में किया। सालों के इंतजार के बाद उन्हें आखिर किसी चैंपियनशिप मैच में आने का मौका मिला था लेकिन उन्हें इस मैच में हार मिली।WWE के पास ऐज के लिए एक खास पल तैयार करने का मौका था। फैंस इस दिग्गज की जीत से जरूर खुश होते और WrestleMania 37 का मेन इवेंट और भी ज्यादा खास बनता। हालांकि, रोमन रेंस ने अपने टाइटल को रिटेन किया। ऐज के पास Money in the Bank 2021 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने का दूसरा मौका था। View this post on Instagram A post shared by Adam “Edge” Copeland (@edgeratedr)इस मैच में द उसोज़ और सैथ रॉलिंस की इंटरफेरेंस हुई। इसी वजह से ऐज को जीत नहीं मिली। ऐज को सालों के इंतजार के बाद चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में आने का मौका मिला था लेकिन WWE ने उन्हें चैंपियन नहीं बनाया। देखा जाए तो दिग्गज की बुकिंग को लेकर WWE ने बड़ी गलती की है। ऐज को चैंपियन बनाकर WWE अपने फैंस को खुश कर सकता था लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।