रोमन रेंस के जाने के बाद 4 बड़े सुपरस्टार्स जिनकी जरूरत WWE को अभी है

This is very disappointing

इस हफ्ते की मंडे नाइट रॉ में फैंस के लिए सबसे भावुक पल तब आया जब WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार रोमन रेंस ने अपनी बीमारी के बारे में बताया। रोमन रेंस इस समय ल्यूकीमिया बीमारी (एक तरह का ब्लड कैंसर) से पीड़ित हैं। इस बीमारी के चलते रोमन रेंस ने ना केवल यूनिवर्सल टाइटल छोड़ दिया बल्कि रिंग से कुछ समय के लिए दूरी बना ली है।

रोमन रेंस के जाने से मंडे नाइट रॉ को काफी नुकसान होगा क्योंकि रोमन रेंस रॉ के सबसे टॉप सुपरस्टार हैं और फैंस उन्हें हर हफ्ते रॉ में देखना चाहते हैं। एक फैन होने के नाते हम उम्मीद करते हैं कि रोमन रेंस जल्द ही वापसी करेंगे।

रोमन रेंस के कंपनी से अचानक जाने के बाद कंपनी को अब एक बड़े सुपरस्टार की जरूरत है जो रॉ में रोमन रेंस की कमी को पूरा कर सके। इसी कड़ी में हम बात करने जा रहे हैं उन 4 बड़े सुपरस्टार्स के बारे में जिनकी जरूरत WWE को अभी है।


बतिस्ता

The Animal can bring the heat back

इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता है कि WWE में बतिस्ता की वापसी को देखकर फैंस काफी खुश हुए थे। बतिस्ता ने 4 साल पहले हॉलीवुड में अपने सपने पूरे करने के लिए बनाने के लिए कंपनी छोड़ दी थी। लेकिन हाल ही में हुए स्मैकडाउन लाइव के 1000वें एपिसोड में उन्होंने वापसी की थी।

बतिस्ता ने अपनी वापसी को दिलचस्प बनाते हुए रैसलमेनिया 35 में ट्रिपल एच के साथ मुकाबले के लिए अफवाहों को हवा देने का काम कर दिया है। ऐसे में फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि बतिस्ता जल्द ही रिंग में वापसी कर सकते हैं।

हमारे ख्याल से रोमन रेंस के जाने के बाद अब बतिस्ता मंडे नाइट रॉ में उनकी खाली जगह को काफी हद तक भर सकते हैं। बतिस्ता जितने शानदार रैसलर रहे हैं उससे देखकर यह कहा जा सकता है कि उन्हें WWE यूनिवर्स का पूरा समर्थन मिलेगा।

youtube-cover

WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

कैनी ओमेगा

He is always under WWE's radar

आज के समय के सबसे महान रैसलर्स में से एक कैनी ओमेगा WWE का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। लेकिन उम्मीद है कि वह जल्द ही WWE का हिस्सा बनेंगे। कैनी ओमेगा फिलहाल न्यू जापान प्रो रैसलिंग के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं लेकिन अफवाहे चल रही हैं कि साल 2019 में वह न्यू जापान प्रो रैसलिंग छोड़ सकते हैं।

अगर वाकई कैनी ओमेगा न्यू जापान प्रो रैसलिंग छोड़ते हैं तो विंस मैकमैहन की नज़र उनपर जरूर होगी। रोमन रेंस की अनुपस्थिति को देखते हुए अगर कैनी ओमेगा WWE में नज़र आते हैं तो यह ना केवल रॉ के अच्छी बात होगी साथ ही कैनी ओमेगा को कंपनी में अपनी शानदार शुरूआत करने का मौका मिलेगा।

कैनी ओमेगा के फैंस पूरी दुनिया में हैं और अगर वह WWE में एंट्री करते हैं तो उन्हें फैंस का पूरा समर्थन मिलेगा। निश्चित रूप से वह रॉ में रोमन रेंस की कमी को खलने नहीं देंगे।

youtube-cover

ब्रॉक लैसनर

The Beast needs to sign another contract

ब्रॉक लैसनर के WWE में भविष्य के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। ब्रॉक लैसनर सऊदी में होने वाले क्राउन ज्वेल पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला करते नज़र आएंगे। लेकिन भविष्य में उनके UFC में जाने के कारण विंस मैकमैहन बड़ी दुविधा में हैं।

इस समय जब कंपनी में रोमन रेंस भी नहीं हैं ऐसे में WWE ब्रॉक लैसनर की सख्त जरूरत है। अगर ब्रॉक लैसनर कंपनी के साथ आगे के लिए फुल टाइमर के रूप में कॉन्ट्रैक्ट साइन करते हैं तो यह काफी शानदार बात होगी।

WWE को चाहिए कि वह लैसनर को फुल टाइमर में लाने की कोशिश करें। ब्रॉक लैसनर की मंडे नाइट रॉ में फुल टाइमर के रूप में वापसी रॉ को काफी शानदार बना देगी साथ ही रोमन रेंस की कमी को भी नहीं खलने देगी। यह बताने की जरुरत नहीं है कि ब्रॉक लैसनर कितने बड़े सुपरस्टार हैं और उनकी वापसी WWE के लिए क्यों जरूरी है।

youtube-cover

सीएम पंक

Time for Punk to save Monday Night Raw

रोमन रेंस के जाने के बाद कंपनी को ऐसे सुपरस्टार की जरूरत है तो मंडे नाइट रॉ का आगे ले जाने का काम कर सके और जिसे फैंस का ज्यादा समर्थन हासिल हो। हमारे ख्याल से सीएम पंक इन दोनों चीजों के लिए बिल्कुल फिट बैठते हैं।

WWE अगर सीएम पंक को कंपनी में वापस लाता है तो यह काफी शानदार बात होगी। फैंस आज भी एरिना में उनके नाम की चैंट करते हैं। ऐसे में कंपनी में उनकी वापसी रोमन रेंस की कमी को खलने नहीं देगा। वर्तमान में सीना भी WWE में पार्ट टाइमर के रूप में हैं ऐसे में सीएम पंक WWE के लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं।

हालांकि इस बात की संभावना काफी कम है कि सीएम पंक WWE में वापसी करें लेकिन WWE में कब क्या हो जाए इस बात को भी इंकार नहीं किया जा सकता है।

लेखक: रिमिका सैनी, अनुवादक: अंकित कुमार

youtube-cover

WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications