WWE बहुत लंबा सफर तय करते हुए प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री के टॉप पर पहुंची है। इस दौरान उन्हें कई अन्य प्रो रेसलिंग प्रोमोशंस से कड़ी प्रतिद्वंदिता भी झेलनी पड़ी है। WCW (वर्ल्ड चैंपियनशिप रेसलिंग), Impact Wrestling और AEW (ऑल एलीट रेसलिंग) ने अलग-अलग समय पर विंस मैकमैहन के प्रोमोशन के लिए मुसीबतें खड़ी की हैं।1990 के दशक में WCW ने WWE के लिए मुश्किलें खड़ी कीं और उस समय स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (Stone Cold Steve Austin) और द रॉक (The Rock) जैसे बड़े सुपरस्टार्स के कारण WWE को WCW पर जीत मिल सकी थी। वहीं एक समय पर Impact Wrestling ने भी विंस के लिए दिक्कतें पैदा की थीं।वहीं पिछले 2 सालों में AEW ने कई दिग्गज WWE सुपरस्टार्स को साइन किया है और ये साइनिंग का दौर अभी भी जारी है। इस आर्टिकल में हम उन 4 बड़े सुपरस्टार्स के नाम आपको बताएंगे जिन्हें शायद WWE कभी AEW में नहीं जाने देगी।WWE दिग्गज जॉन सीनाWelcome to the #SummerOfCena!Check out more details on the live events where you can SEE @JohnCena this summer. ⬇️https://t.co/whIOXRmLhX— WWE (@WWE) July 20, 2021ऐसा सोच पाना भी बहुत मुश्किल है कि जॉन सीना कभी WWE छोड़ेंगे। इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि WWE ने ही उन्हें दुनिया के सबसे लोकप्रिय रेसलर्स और दुनिया की सबसे जानीमानी हस्तियों में से एक बनाया है। WWE के चेयरमैन विंस मैकमैहन के साथ उनके संबंध बहुत अच्छे हैं और दोनों एक-दूसरे को बहुत अच्छा दोस्त मानते हैं।16 बार के WWE चैंपियन खुद कह चुके हैं कि वो WWE का साथ कभी नहीं छोड़ेंगे और जब तक उनका शरीर साथ देगा वो रिंग में भी परफॉर्म करना जारी रखेंगे। सीना चाहे पिछले कुछ सालों से एक पार्ट-टाइम रेसलर की भूमिका में नजर आए हैं, लेकिन जरूरत के समय वो हमेशा WWE के काम आए हैं।.@JohnCena's return stuns @WWERomanReigns and the WWE Universe! Relive it in these Money in the Bank Topps NOW™ Cards in @ToppsSLAM! https://t.co/S2ndEj9dmi #SLAM21 pic.twitter.com/DmgnQxdTmJ— Topps Digital (@ToppsDigital) July 22, 2021इसका सबसे बड़ा उदाहरण उनकी हाल ही में Money in the Bank पीपीवी में वापसी रही। हम सभी जानते हैं कि Thunderdome एरा में कंपनी को बहुत नुकसान झेलना पड़ा। जॉन और WWE अधिकारियों के संबंध कितने अच्छे हैं, उसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लाइव क्राउड के रिटर्न के बाद सबसे पहले जॉन सीना को याद किया गया।