WWE: WWE ने लंबे समय से प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री को डॉमिनेट किया हुआ है। चूंकि ये दुनिया का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट ब्रांड है, इसलिए यहां जगह बना पाना किसी रेसलर के लिए बहुत मुश्किल काम होता है। कोई रेसलर यहां आ भी जाए तो अच्छी स्टोरीलाइंस पाने के लिए भी उन्हें कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है।
दुर्भाग्यवश कंपनी में इस समय ऐसे कुछ रेसलर्स काम कर रहे हैं, जिनका काफी समय से ना तो कैरेक्टर बिल्ड करने की कोशिश की गई है और ना ही उन्हें कोई स्टोरीलाइन मिल पाई है। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 4 सुपरस्टार्स के नाम आपको बताएंगे, जिनकी शायद WWE को अभी कोई जरूरत नहीं है।
#)WWE सुपरस्टार शैंकी
WWE में इस समय कई जायंट सुपरस्टार्स काम कर रहे हैं, जिनमें से एक नाम भारतीय रेसलर शैंकी का भी है। 7 फुट लंबे और 300 पाउंड्स से अधिक वजन वाले शैंकी ने साल 2020 में दुनिया के सबसे बड़े प्रो रेसलिंग प्रमोशन के साथ डील साइन की थी।
कुछ समय तक उन्हें पूर्व वर्ल्ड चैंपियन जिंदर महल के टैग टीम पार्टनर के रूप में परफॉर्म करते देखा गया, लेकिन इतने लंबे और तगड़े होने के बावजूद उन्हें एक जॉबर रेसलर की तरह दिखाया गया। अब स्थिति इतनी खराब है कि उन्हें ऑन-स्क्रीन टाइम भी नहीं मिल पा रहा है। अगर आगे भी ऐसा ही चलता रहा तो शायद शैंकी कभी बड़े सुपरस्टार का दर्जा हासिल नहीं कर पाएंगे।
#)अकीरा टोज़ावा
अकीरा टोज़ावा कई सालों से WWE में काम कर रहे हैं और इस प्रमोशन में उन्होंने क्रूज़रवेट और 24/7 चैंपियनशिप जीतने जैसी उपलब्धियां प्राप्त की हैं। टोज़ावा का कद 5 फुट 7 इंच है और WWE में छोटे कद के बहुत कम ऐसे रेसलर्स रहे हैं जो टॉप पर पहुंच पाए हों।
वो रिंग में बहुत तेजी से मूव करते हैं और हमेशा से फैंस के लिए मनोरंजन का स्रोत बने रहे हैं। इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि उन्हें कई सालों से कॉमेडी एंगल देकर मज़ाक का पात्र बनाया जाता रहा है। किसी रेसलर को नियमित रूप से इस तरह बुक करना सही नहीं है और ये बात भी गलत नहीं है कि एक सिंगल्स या टैग टीम सुपरस्टार के तौर पर टोज़ावा का इस कंपनी में कोई भविष्य नज़र नहीं आता।
#)डैना ब्रूक
डैना ब्रूक प्रो रेसलिंग में आने से पहले एक बॉडीबिल्डर हुआ करती थीं और साल 2013 में WWE में एंट्री ली। वो कई दिग्गज सुपरस्टार्स के साथ काम करते हुए फेम हासिल कर चुकी हैं और मेन रोस्टर पर उनका 24/7 टाइटल रन काफी यादगार रहा था। मगर अब उनके लिए स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि कई महीनों से उन्हें ऑन-स्क्रीन भी नहीं देखा गया है।
उनका टीवी पर प्रसारित हुआ आखिरी मैच नवंबर में हुआ था, लेकिन उसके बाद उन्हें कोई स्टोरीलाइन नहीं मिल पाई है। ब्रूक के पास ताकत की कोई कमी नहीं है और कई बार अच्छे मैच लड़कर फैंस का दिल जीत चुकी हैं। मौजूदा स्थिति को देखकर लगता है जैसे कंपनी ने उन्हें पुश देने का कोई प्लान नहीं बनाया है।
#)टमीना
टमीना पिछले 10 सालों से भी ज्यादा समय से WWE में काम कर रही हैं, लेकिन इस लंबे करियर में वो कुछ खास उपलब्धियां अपने नाम नहीं कर सकी हैं। उनकी मेन रोस्टर पर एकमात्र बड़ी चैंपियनशिप जीत मई 2021 में आई, जहां एक SmackDown एपिसोड में उन्होंने नटालिया के साथ मिलकर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी।
मौजूदा समय की बात की जाए तो उन्हें एक बार फिर संघर्ष करते देखा जा रहा है। उनका आखिरी मैच पिछले साल नवंबर में आया, जहां उन्हें मिया यिम के खिलाफ एकतरफा अंदाज में हार झेलनी पड़ी थी। अब लंबे समय से कोई स्टोरीलाइन ना मिल पाना दर्शाता है कि कंपनी के पास उनके लिए कोई बड़े प्लान मौजूद नहीं हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।