WWE को लेकर पिछले काफी समय से खबरें सामने आ रही हैं कि कंपनी को निरंतर नुकसान झेलना पड़ रहा है। इस वजह से WWE द्वारा सुपरस्टार्स को रिलीज़ करने का सिलसिला अभी भी चल आ रहा है। अभी तक ब्रे वायट (Bray Wyatt) और ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) जैसे नामी सुपरस्टार्स को भी रिलीज़ किया गया।रिलीज़ होने वाले सबसे नए नामों में जैफ हार्डी, ड्रेक मेवरिक और जॉन मॉरिसन समेत कई अन्य बड़े सुपरस्टार्स भी शामिल रहे। कंपनी के बहुत बड़े अधिकारियों का रिलीज़ होना भी इस बात के संकेत हैं कि यहां बहुत ऊंचे पद पर मौजूद लोगों के सिर पर भी फिलहाल रिलीज़ होने का खतरा मंडरा रहा है।मौजूदा WWE रोस्टर में कई ऐसे रेसलर्स हैं, जो इस समय कंपनी के सबसे मुख्य सुपरस्टार्स में शामिल हैं और उन्हें रिलीज़ करने से WWE को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 4 बड़े सुपरस्टार्स के नाम आपको बताएंगे, जिन्हें WWE को उनकी रिटायरमेंट से पहले रिलीज़ नहीं करना चाहिए।#)WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टनRasslin' History 101@WrestlingIsKingThe best of wrestling's past,present and future back in 2003,Batista,Triple-H,"Nature Boy" Ric Flair and Randy Orton:Evolution2:16 AM · Nov 4, 2020483The best of wrestling's past,present and future back in 2003,Batista,Triple-H,"Nature Boy" Ric Flair and Randy Orton:Evolution https://t.co/AKBjYB1ZdVरैंडी ऑर्टन पिछले करीब 2 दशकों के समय से WWE में काम कर रहे हैं और आज उनकी गिनती प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में काम कर रहे सबसे अनुभवी एक्टिव इन-रिंग परफॉर्मर्स में की जाती है। Evolution के मेंबर के तौर पर उन्हें बड़ा पुश मिलना शुरू हुआ था और आज 14 बार WWE चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर चुके हैं।अपने करियर में कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं और उनके जॉन सीना, द अंडरटेकर और ट्रिपल एच जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स के खिलाफ मुकाबले आइकॉनिक रहे। आपको याद दिला दें कि साल 2019 में वो AEW में जाने की खबरों को लेकर चर्चा का विषय बने हुए थे।B/R Wrestling@BRWrestling14-TIME WORLD CHAMP 🐍Randy Orton outlasts Drew McIntyre inside Hell in a Cell to become WWE champion #HIAC7:26 AM · Oct 26, 2020314944114-TIME WORLD CHAMP 🐍Randy Orton outlasts Drew McIntyre inside Hell in a Cell to become WWE champion #HIAC https://t.co/1IPlnTbWYzमगर उस साल उन्होंने WWE के साथ मल्टी-ईयर डील पर साइन कर दिखाया था कि वो WWE के प्रति कितनी निष्ठा रखते हैं। द वाइपर को WWE ने दुनिया में फेम दिलाया है, यहीं से वो बहुत बड़े सुपरस्टार बने हैं, इसलिए लोग भी चाहेंगे कि उनके ऐतिहासिक करियर का अंत भी WWE में ही हो।