आम लोगों की तरह WWE सुपरस्टार्स भी इंसान होते हैं। भले ही कुछ रैसलर्स रिंग के अंदर और बाहर अजीब तरह की चीज़ें करते हों लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि वो लोग आम इंसानों की तरह अपनी जिंदगी नहीं गुजारते हैं।
WWE सुपरस्टार्स साल में 300 दिनों से भी ज्यादा समय तक सफर करते हैं और इस कारण उन्हें अपने परिवार के साथ समय बिताने का ज्यादा मौका नहीं मिल पाता है। हालांकि इसके बावजूद कुछ रैसलर्स ने इस साल शादी की है। इनमें से कुछ रैसलर्स की शादियों के बारे में उनके फैंस शायद नहीं जानते हैं।
आईये जानें उन 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होनें इस साल शादी की है।
#4 एंबर मून और मैथ्यू पामर
एंबर मून और मैथ्यू पामर ने इस साल अक्टूबर के महीने में शादी की थी। दोनों रैसलर्स पिछले 3 सालों से एक दूसरे को डेट भी कर रहे थे। पामर ने साल 2015 में एंबर को प्रोपोज़ किया था जब मून इंडिपेंडेंट सर्किट में काम कर रही थीं। इसके बाद WWE ने इन्हें कॉन्ट्रैक्ट ऑफर कर दिया था।
मैथ्यू पामर इस समय भी इंडिपेंडेंट सर्किट में रैसलिंग कर रहे हैं। इन दोनों की शादी लॉस वेगास में हुई थी। दोनों ने मशहूर शो “गेम ऑफ़ थ्रोन्स” के अंदाज में एक दूसरे से शादी की थी। इस समय एंबर मून रॉ ब्रांड में काम कर रही हैं। कुछ समय पहले ही उन्हें मेन रोस्टर में लाया गया है लेकिन तबसे लेकर अब-तक इन्हें एक बार भी विमेंस टाइटल मैच के लिए लड़ने का मौका नहीं दिया गया है।
फ़िलहाल, रोंडा राउजी रॉ कि विमेंस चैंपियन हैं और ऐसे में शायद ही हमें एंबर मून उन्हें हराते हुए नजर आएं। लेकिन ऐसा हो सकता है कि अगले कुछ महीनों के बाद हमें एंबर नई विमेंस चैंपियन बनते हुए दिख जाएं।
WWE की सभी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।