आम लोगों की तरह WWE सुपरस्टार्स भी इंसान होते हैं। भले ही कुछ रैसलर्स रिंग के अंदर और बाहर अजीब तरह की चीज़ें करते हों लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि वो लोग आम इंसानों की तरह अपनी जिंदगी नहीं गुजारते हैं।
WWE सुपरस्टार्स साल में 300 दिनों से भी ज्यादा समय तक सफर करते हैं और इस कारण उन्हें अपने परिवार के साथ समय बिताने का ज्यादा मौका नहीं मिल पाता है। हालांकि इसके बावजूद कुछ रैसलर्स ने इस साल शादी की है। इनमें से कुछ रैसलर्स की शादियों के बारे में उनके फैंस शायद नहीं जानते हैं।
आईये जानें उन 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होनें इस साल शादी की है।
#4 एंबर मून और मैथ्यू पामर
एंबर मून और मैथ्यू पामर ने इस साल अक्टूबर के महीने में शादी की थी। दोनों रैसलर्स पिछले 3 सालों से एक दूसरे को डेट भी कर रहे थे। पामर ने साल 2015 में एंबर को प्रोपोज़ किया था जब मून इंडिपेंडेंट सर्किट में काम कर रही थीं। इसके बाद WWE ने इन्हें कॉन्ट्रैक्ट ऑफर कर दिया था।
मैथ्यू पामर इस समय भी इंडिपेंडेंट सर्किट में रैसलिंग कर रहे हैं। इन दोनों की शादी लॉस वेगास में हुई थी। दोनों ने मशहूर शो “गेम ऑफ़ थ्रोन्स” के अंदाज में एक दूसरे से शादी की थी। इस समय एंबर मून रॉ ब्रांड में काम कर रही हैं। कुछ समय पहले ही उन्हें मेन रोस्टर में लाया गया है लेकिन तबसे लेकर अब-तक इन्हें एक बार भी विमेंस टाइटल मैच के लिए लड़ने का मौका नहीं दिया गया है।
फ़िलहाल, रोंडा राउजी रॉ कि विमेंस चैंपियन हैं और ऐसे में शायद ही हमें एंबर मून उन्हें हराते हुए नजर आएं। लेकिन ऐसा हो सकता है कि अगले कुछ महीनों के बाद हमें एंबर नई विमेंस चैंपियन बनते हुए दिख जाएं।
WWE की सभी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
#3 सेड्रिक एलेक्सजेंडर और एरियल मोनरो
पूर्व क्रूजरवेट चैंपियन सेड्रिक एलेक्सजेंडर ने इस साल एरियल मोनरो से शादी की थी। एरियल भी एक रैसलर हैं जो अलग-अलग इंडिपेंडेंट प्रोमोशन के लिए काम करती हैं।
एरियल को इस साल हुए मे यंग क्लासिक में भी देखा गया था लेकिन पहले ही राउंड में वह एलिमिनेट हो गई थीं। एक रैसलर बनने से पहले उन्होंनें एयर फाॅर्स में एक फायरफाइटर के तौर पर काम किया था।
#2 जेलिना वैगा और एलिस्टर ब्लैक
इन दोनों ने हाल ही में शादी की है। रैसलिंग इंक ने अनुसार इन दोनों ने पिछले हफ्ते ही एक दूसरे से शादी की थी।
इन दोनों ने अब-तक अपनी शादी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है और उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले कुछ समय में ये कपल अपनी शादी के बारे में कुछ कहता हुआ दिखे।
कुछ लोग ही जानते हैं कि ये दोनों एक दूसरे को काफी लम्बे समय से डेट कर रहे थे। पिछले साल इन दोनों कि एक तस्वीर सोशल मीडिया पर भी देखने को मिली थी।
इस समय जेलिना स्मैकडाउन के एंड्राडे सीएन अल्मास को मैनेज कर रही हैं। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि एलिस्टर भी आने वाले कुछ समय के बाद मेन रोस्टर में अपना डेब्यू करेंगे। NXT में इन्हें काफी सफलता मिली है और ऐसा ही हमें मेन रोस्टर में दिख सकता है।
लेखक- केविन कूपर अनुवादक- ईशान शर्मा
#1 बियांका ब्लेयर और मोंटेज़ फॉर्ड
ये दोनों रैसलर्स WWE में आने से पहले भी एक दूसरे को डेट कर रहे थे। बियांका ब्लेयर ने 2017 के मे यंग क्लासिक में शानदार काम किया था और इस कारण WWE ने उन्हें एक कॉन्ट्रैक्ट का ऑफर दिया था। उनके पति NXT में एक टैग टीम का हिस्सा हैं और यहां इनका करियर काफी अच्छा चल रहा है।
इन दोनों ने पिछले साल जून 9, 2017 को सगाई की थी और इस साल जून 23 में इन दोनों ने शादी कर ली थी।