#3 सेड्रिक एलेक्सजेंडर और एरियल मोनरो
पूर्व क्रूजरवेट चैंपियन सेड्रिक एलेक्सजेंडर ने इस साल एरियल मोनरो से शादी की थी। एरियल भी एक रैसलर हैं जो अलग-अलग इंडिपेंडेंट प्रोमोशन के लिए काम करती हैं।
एरियल को इस साल हुए मे यंग क्लासिक में भी देखा गया था लेकिन पहले ही राउंड में वह एलिमिनेट हो गई थीं। एक रैसलर बनने से पहले उन्होंनें एयर फाॅर्स में एक फायरफाइटर के तौर पर काम किया था।
Edited by Ankit