#1 बियांका ब्लेयर और मोंटेज़ फॉर्ड
ये दोनों रैसलर्स WWE में आने से पहले भी एक दूसरे को डेट कर रहे थे। बियांका ब्लेयर ने 2017 के मे यंग क्लासिक में शानदार काम किया था और इस कारण WWE ने उन्हें एक कॉन्ट्रैक्ट का ऑफर दिया था। उनके पति NXT में एक टैग टीम का हिस्सा हैं और यहां इनका करियर काफी अच्छा चल रहा है।
इन दोनों ने पिछले साल जून 9, 2017 को सगाई की थी और इस साल जून 23 में इन दोनों ने शादी कर ली थी।
Edited by Ankit