रैसलमेनिया प्रो रैसलिंग इतिहास का सबसे बड़ा इवेंट होता है। लेकिन उतनी ही खास रैसलमेनिया के बाद होने वाली रॉ होती है। रॉ में फैंस को कई सारे सुपरस्टार्स की वापसी और डैब्यू देखने को मिलती है। ये रैसलमेनिया के बाद के सीजन की अच्छी शुरुआत होती है।
इस बार लग रहा है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन किसी पार्टनर के साथ टीम बनाकर सिजेरो और शेमस को हराकर रॉ टैग टीम चैंपियन बन जाएंगे। रैसलमेनिया के बाद की रॉ में स्ट्रोमैन और उनके पार्टनर चैंपियन बनकर रॉ में दस्तक देंगे और फिर उनका सामना किसी नई टीम के साथ हो सकता है।
ऑथर्स ऑफ पेन
1 / 4
NEXT
Published 21 Mar 2018, 13:26 IST