यंग बक्स
WWE के बाहर की किसी पॉपुलर टैग टीम की बात की जाए तो यंग बक्स का नाम सबसे पहले आएगा। निक और मैट जैकसन ने WWE से बाहर बहुत ही ज्यादा कामयाबी हासिल की है। हालांकि यंग बक्स को कामयाबी हासिल करने के लिए WWE में आने की जरूरत नहीं है। अगर ये टीम कभी WWE का रुख करेगी तो कंपनी का टैग टीम डिवीजन अपने सबसे सुनहरे दौर की तरफ बढ़ जाएगा।
Edited by Staff Editor