4 WWE Superstars जिन्हें अपने टैलेंट के अनुसार सफलता नहीं मिली

WWE के टैलेंटेड सुपरस्टार्स जिन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली
WWE के टैलेंटेड सुपरस्टार्स जिन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली

#)ओटिस

ओटिस ने साल 2015 में WWE को जॉइन किया था। NXT को जॉइन करने के बाद उन्होंने टकर के साथ टीम बनाई, जिसे हैवी मशीनरी नाम दिया गया। उनकी NXT में सफलता को देख 2018 में इस टीम का मेन रोस्टर डेब्यू हुआ, जहां ओटिस और टकर ने शानदार टीम वर्क दिखाते हुए फैंस को खूब प्रभावित किया।

ओटिस, साल 2020 में मिस्टर Money in the Bank बने, लेकिन यह खराब बुकिंग का ही नतीजा था कि वो अपने ब्रीफ़केस को कैशइन तक नहीं कर पाए। इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि ओटिस के मूव्स दिलचस्प होते हैं और वो WWE के लिए अच्छे क्राउड पुलर साबित हो सकते हैं, मगर कंपनी अभी तक उनके टैलेंट का फायदा उठाने में नाकाम रही है।

Quick Links