WWE में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) ने अपना डेब्यू साल 2005 में किया था और 2008 में कंपनी छोड़ने से पहले अधिकांश मौकों पर उन्हें एक मिड-कार्ड रेसलर के रूप में दिखाया जाता था। फिर भी उन्होंने अपने करियर में कई उपलब्धियां हासिल कीं और कई यादगार स्टोरीलाइंस का हिस्सा भी रहे।Bobby Lashley@fightbobby3:25 AM · Jan 3, 2022125041269⏳ https://t.co/RWE4DUEJhN2018 में उन्होंने विंस मैकमैहन के प्रोमोशन में वापसी की और इस बार उनका भविष्य सुरक्षित नजर आ रहा था। आखिरकार 2021 में वो अपने डेब्यू के करीब 16 साल बाद पहली बार WWE चैंपियन बने। इसके अलावा उन्होंने कई मिड-कार्ड टाइटल्स भी अपने नाम किए हैं।लैश्ले को अब WWE में काम करने का काफी अनुभव हासिल है और अब उनकी गिनती कंपनी के सबसे मुख्य सुपरस्टार्स में की जाने लगी है। खैर इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 चीज़ों से आपको अवगत कराएंगे, जिन्हें बॉबी लैश्ले अपने WWE करियर में अभी तक हासिल नहीं कर पाए हैं।#)WWE में कभी Royal Rumble विजेता नहीं बनेRoyal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट की शुरुआत साल 1988 में की गई और तभी से Royal Rumble मैच फैंस के लिए बड़े आकर्षण का केंद्र बने रहे हैं। मौजूदा फॉर्मेट की बात करें तो इन मैचों में 30 सुपरस्टार्स एक-एक कर रिंग में एंट्री लेते हैं और अंत तक रिंग में डटे रहने वाले सुपरस्टार को विजेता घोषित किया जाता है।बॉबी लैश्ले ने पहली बार Royal Rumble मैच में एंट्री साल 2006 में ली, जिसमें वो केवल एक एलिमिनेशन अपने नाम कर पाए। उसके बाद वो 4 अन्य मौकों पर इस मैच का हिस्सा बन चुके हैं, लेकिन कभी Royal Rumble विजेता बनने के करीब नहीं पहुंच पाए।B/R Wrestling@BRWrestlingIt’s finally happening. Bobby Lashley vs. Brock Lesnar for the WWE Championship at Royal Rumble 🍿9:38 AM · Jan 4, 20223078410It’s finally happening. Bobby Lashley vs. Brock Lesnar for the WWE Championship at Royal Rumble 🍿 https://t.co/HvIIBNO48Eउन्होंने अभी तक आखिरी बार Royal Rumble मैच में एंट्री साल 2021 में ली, जहां उन्होंने 3 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था। वहीं 2022 में उन्हें ब्रॉक लैसनर के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच मिला है, इसलिए शायद इस बार भी उनका Royal Rumble विनर बनने का सपना पूरा नहीं होगा।