Roman Reigns: इस हफ्ते WWE फैंस को स्मैकडाउन (SmackDown) शो में काफी धमाकेदार सैगमेंट देखने को मिल सकते हैं। इस हफ्ते अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) भी ब्लू ब्रांड में नज़र आएंगे जहां उनके और लोगन पॉल (Logan Paul) के बीच एक सैगमेंट बुक किया गया है।अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस, लोगन पॉल के खिलाफ Crown Jewel में अपना टाइटल डिफेंड करते हुए दिखाई देंगे। ऐसे में अब सभी की निगाह रोमन रेंस और लोगन पॉल के बीच होने वाले सैगमेंट पर ही टिक गई है। इसलिए आइए जानते हैं 4 चीज़ों के बारे में जो SmackDown में रोमन रेंस और लोगन पॉल के सैगमेंट में हो सकती हैं। 4- अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस कर सकते हैं लोगन पॉल पर हमलाSherlene Witt (Roman Reigns 705+124)@wittsherlene20It's the laugh for me at the end he's just the best. And he's back tonight baby.#FridayNightReigns #RomanReignsIt's the laugh for me at the end 😂 he's just the best. And he's back tonight baby.#FridayNightReigns #RomanReigns https://t.co/fKLqSnORoxरोमन रेंस हील कैरेक्टर में रहते हुए हमेशा अपने साथियों और अन्य रेसलर्स से रिस्पेक्ट की डिमांड करते हैं। वो फैंस से भी लगातार उन्हें रेस्पेक्ट देने की बात कहते आए हैं। इसमें कोई भी शक नहीं है कि लोगन पॉल, रोमन रेंस को रेस्पेक्ट नहीं देते हैं। ऐसे में ये बात रोमन रेंस को बुरी लग सकती है।सैगमेंट में रोमन रेंस कह सकते हैं कि सिर्फ दो मैच लड़ने वाला स्टार उनके खिलाफ रिंग में कैसे आ सकता है, जबकि उन्होंने अपने करियर में कई दिग्गज स्टार्स को मात दी है। अपने इस प्रोमो के बाद वो लोगन पॉल पर बुरी तरह हमला कर सकते हैं और उन्हें घायल भी कर सकते हैं।3- लोगन पॉल सभी को हैरान करते हुए रोमन रेंस पर अटैक कर सकते हैंRoman is The Guy Stan Account@AmbreignsAlwaysTrue Brotherhood #JonMoxley #RomanReigns1True Brotherhood #JonMoxley #RomanReigns https://t.co/kE6l3mYtXrअगर ऑन पेपर बात करें तो रोमन रेंस और लोगन पॉल के बीच मैच का कोई भी सेंस नहीं बनता है। पॉल लोगन ने अभी तक अपने रेसलिंग करियर में सिर्फ 2 ही मैच लड़े हैं। अगर रोमन रेंस की बात करें तो उन्होंने अभी तक अपने करियर में कई दिग्गजों को मात दी है। इसके अलावा उन्हें मॉडर्न डे के सबसे बड़े स्टार के रूप में भी देखा जा रहा है।इन सबके बाद भी लोगन पॉल ने अपने इन-रिंग वर्क से सभी को प्रभावित किया है। उनके काम से ट्रिपल एच भी काफी ज्यादा प्रभावित हैं। ऐसे में वो कोई ट्रिक अपनाकर रोमन रेंस पर अटैक कर सकते हैं। उनके इस अटैक से ये स्टोरीलाइन और ज्यादा दिलचस्प हो जाएगी।2- रोमन रेंस और लोगन पॉल एक प्रोमो बैटल में कर सकते हैं एक-दूसरे का सामनाVarun lavaniya 72@72_lavaniyaFace to face on smackdown #romanreigns #WWESmackdown51Face to face on smackdown #romanreigns #WWESmackdown https://t.co/hswvDLcCw7अपने करियर की शुरुआत में रोमन रेंस लगातार प्रोमो कट करने में संघर्ष करते हुए दिखाई देते थे। हालांकि, हाल के समय में उन्होंने इसमें काफी ज्यादा सुधार किया है। उनकी प्रोमो स्किल्स काफी ज्यादा अच्छी हो गई है। ऐसे में वो अपने प्रोमो में लोगन पॉल की काफी ज्यादा बेइज्जती कर सकते हैं।वहीं, अगर लोगन पॉल की बात करें तो उन्होंने अभी तक कोई भी यादगार प्रोमो कट नहीं किया है, लेकिन वो माइक पर माहिर हैं। ऐसे में उनके पास भी रोमन रेंस के खिलाफ एक यादगार प्रोमो कट करने का मौका होगा। इस प्रोमो बैटल में दोनों ही स्टार्स एक-दूसरे की बेइज्जती करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे।1- ब्लडलाइन कर सकता है लोगन पॉल पर अटैकAni☆@UndisputedReignWHY THIS PHOTO SO HOT??? #RomanReigns49353WHY THIS PHOTO SO HOT??? 😭😭#RomanReigns https://t.co/AKl2luSp4sरोमन रेंस के टाइटल रन में ब्लडलाइन ने उनकी काफी ज्यादा मदद की है। द उसोज और पॉल हेमन हमेशा ही रोमन रेंस के साथ रहे हैं। इसके अलावा Clash at the Castle में रोमन रेंस की मदद के लिए सोलो सिकोआ भी आ गए थे। उनके और सैमी ज़ेन के शामिल होने के बाद ये ग्रुप और ज्यादा खतरनाक हो गया है।ऐसे में लोगन पॉल के लिए SmackDown में मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इस सैगमेंट के दौरान रोमन रेंस के आने से पहले ही ब्लडलाइन के सदस्य, लोगन पॉल पर अटैक करके उन्हें घायल कर सकते हैं। हालांकि, लोगन पॉल इससे बचने के लिए अपने भाई की मदद भी ले सकते हैं। उनके आने से ये सैगमेंट और ज्यादा दिलचस्प हो जाएगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।