4 चीज़ें जो Cody Rhodes की WWE Royal Rumble 2023 में वापसी के बाद हो सकती हैं

कोडी रोड्स ने जल्द ही वापस करने वाले हैं
कोडी रोड्स ने जल्द ही वापस करने वाले हैं

Cody Rhodes: WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने इस हफ्ते रॉ (Raw) में ऐलान किया है कि वो रॉयल रंबल 2023 (Royal Rumble) में वापसी करेंगे। उनकी वापसी के ऐलान के बाद फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। उम्मीद है कि वापस आने के बाद उन्हें कई यादगार स्टोरीलाइंस देखने को मिल सकती हैं।

कोडी रोड्स ने पिछले साल WrestleMania में वापसी की थी। इस दौरान उनका सामना सैथ रॉलिंस से हुआ था। इस मैच में उन्होंने सैथ रॉलिंस को हराया था। हालांकि, सैथ रॉलिंस के साथ स्टोरीलाइन के दौरान उनका कंधा चोटिल हो गया था। WWE फैंस उनकी वापसी को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 चीज़ों को लेकर बात करेंगे, जो वापसी के बाद कोडी रोड्स कर सकते हैं।

4- WWE सुपरस्टार Gunther के साथ Cody Rhodes स्टोरीलाइन शुरू कर सकते हैं

@WWE Cody Rhodes when he returns at the Rumble#WWERAW https://t.co/kdCxGFLd9G

गुंथर ने मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद से ही अपनी अलग पहचान बना ली है। उन्हें अभी तक कोई भी स्टार पिन नहीं कर सका है। वो भी इस बार Royal Rumble मैच का हिस्सा होंगे। उनके मैच में होने से काफी ज्यादा दिलचस्प चीज़ें हो सकती हैं।

गुंथर अभी Royal Rumble जीतने की लिस्ट में नहीं है। ऐसे में उनके और कोडी रोड्स के बीच स्टोरीलाइन शुरू हो सकती है। इस मैच में वो कोडी को एलिमिनेट कर सकते हैं, जिसके बाद दोनों ही स्टार्स के बीच स्टोरीलाइन शुरू हो सकती है।

3- SmackDown में ड्राफ्ट हो सकते हैं

Cody Rhodes is BACK at the Royal Rumble 🔥 https://t.co/uxdipDqVDI

कोडी रोड्स इस समय रेड ब्रांड का हिस्सा हैं। उन्होंने रेड ब्रांड में बहुत ज्यादा मुकाबले नहीं लड़े हैं। ऐसे में फैंस कह सकते हैं कि उन्हें अभी कुछ और समय के लिए Raw में ही रहना चाहिए। हालांकि, ब्लू ब्रांड में होने से उन्हें काफी ज्यादा फायदा हो सकता है।

इसमें कोई भी शक नहीं है कि SmackDown इस समय WWE का A शो बन गया है। ऐसे में कोडी के आने के बाद WWE वहां कई ड्रीम मैचों को बुक कर सकता है। इसके अलावा WWE उन्हें रोमन रेंस के साथ भी स्टोरीलाइन में बुक कर सकता है।

2- सैथ रॉलिंस के खिलाफ नज़र आ सकते हैं

The American Nightmare is coming back! 😍#WWE #WWERaw #CodyRhodes https://t.co/H1dT0v5dUE

WWE में वापस आने के बाद कोडी लगातार सैथ रॉलिंस के खिलाफ ही स्टोरीलाइन का हिस्सा थे। इस स्टोरीलाइन में उन्होंने तीन बार सैथ रॉलिंस को मात दी थी। हालांकि, इसी दौरान वो अपना कंधा चोटिल कर बैठे थे। ऐसे में अब वो एक बार फिर से सैथ रॉलिंस के खिलाफ नज़र आ सकते हैं।

इस स्टोरीलाइन में सैथ रॉलिंस उन्हें रिटर्न पर बधाई देने आ सकते हैं और उनपर अटैक कर सकते हैं, जिसके बाद ये दोनों ही स्टार एक और बार रिंग में एक-दूसरे के खिलाफ नज़र आ सकते है। ये मैच उनकी इस स्टोरीलाइन को खत्म भी कर सकता है। मैच में फैंस को एक दमदार एक्शन भी देखने को मिल सकता है, क्योंकि दोनों ही स्टार्स अपने इन-रिंग वर्क के लिए जाने जाते हैं।

1- अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को चैलेंज कर सकते हैं

Why spoil Cody Rhodes return with a video package.#WWERaw https://t.co/NtDoUOZtlx

WWE में अपने रिटर्न के बाद ही उन्होंने साफ कर दिया था कि वो कंपनी में वापस सिर्फ वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के लिए आए हैं। ऐसे में अब वो चोट के बाद वापसी कर रहे हैं, तो उम्मीद की जा रही है कि वो Royal Rumble जीत सकते हैं।

Royal Rumble जीतने के बाद वो रोमन रेंस को मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं। ये मैच अभी भी फैंस देखना चाहते हैं और ये एक ड्रीम मैच है। इसके अलावा हील रोमन रेंस और कोडी के बीच भी कई यादगार सैगमेंट देखने को मिल सकते हैं। इस स्टोरीलाइन में कुछ अच्छे मुकाबले भी हो सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment