WWE WrestleMania Backlash 2022 के शुरू होने में एक दिन से भी कम समय रह गया है और जल्द ही, यह इवेंट इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा। ऐसा लग रहा है कि रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) में लंबे समय से चले आ रहे कई फिउड्स समाप्त हो सकते हैं और इवेंट के बाद कई नई दुश्मनियां शुरू होते हुए देखने को मिल सकती हैं।
इस वजह से इस इवेंट के बाद WWE के शोज में कई नई चीज़ें देखने को मिल सकती हैं। यही नहीं, इस इवेंट के बाद कई नए सुपरस्टार्स को पुश मिलना भी शुरू हो सकता है और इसके साथ ही कुछ सुपरस्टार्स चौंकाने वाली वापसी भी कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी ही 4 चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WrestleMania Backlash 2022 के बाद WWE में देखने को मिल सकती हैं।
4- WWE WrestleMania Backlash के बाद अली को यूएस चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिल सकता है
अली की कुछ ही समय पहले Raw के जरिए WWE में वापसी देखने को मिली। वापसी के बाद से ही वो यूएस चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं, हालांकि, उन्हें अभी तक इस मैच में कम्पीट करने का मौका नहीं मिला है। बता दें, अली को इस मैच में जगह बनाने के लिए हैंडीकैप मैच जीतना था। Raw में हुए इस हैंडीकैप मैच में अली का सामना द मिज & थ्योरी की टीम से हुआ था लेकिन अली यह मैच हार गए थे।
भले ही, अली फिलहाल यूएस चैंपियनशिप मैच में जगह नहीं बना पाए हैं लेकिन ऐसा लग रहा है कि उन्हें आखिरकार WrestleMania Backlash के बाद यूएस चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिल सकता है। अगर अली को यूएस चैंपियनशिप मैच में मौका मिलता है तो यह देखना रोचक होगा कि वो यह मैच जीतकर नए यूएस चैंपियन बन पाते हैं या नहीं।
3- रिकोशे WWE SmackDown में अपना आईसी टाइटल हार सकते हैं
रिकोशे को WWE SmackDown में आईसी चैंपियन बने हुए 60 से ज्यादा दिन बीत चुके हैं और उन्होंने यह टाइटल सैमी जेन को हराकर जीता था। चैंपियन बनने के बाद से ही रिकोशे कई सुपरस्टार्स को हराकर अपना टाइटल रिटेन कर चुके हैं और वो फाइटिंग चैंपियन साबित हुए हैं। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि रिकोशे का टाइटल रन खत्म होने का समय आ चुका है।
वैसे भी, रिकोशे को आईसी चैंपियन बने हुए काफी समय बीत चुका है इसलिए WrestleMania Backlash के बाद उनसे टाइटल वापस लिया जा सकता है। हाल ही में ब्लू ब्रांड का हिस्सा बने गंथर ने लगातार कई मैच जीतकर काफी मोमेंटम हासिल कर लिया है और यही वजह है कि जल्द ही उन्हें रिकोशे के खिलाफ चैंपियनशिप मैच मिल सकता है। इसके बाद गंथर इस मैच में रिकोशे को हराते हुए नए आईसी चैंपियन बन सकते हैं।
2- WWE सुपरस्टार्स रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक वापसी के बाद वीर महान के साथ फिउड जारी रख सकते हैं
वीर महान ने WWE में वापसी करते हुए रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक पर बुरी तरह हमला करके उनके साथ फिउड की शुरुआत की थी। हालांकि, इस हमले के बाद रे मिस्टीरियो टेलीविजन से गायब हो गए थे। वहीं, डॉमिनिक भी वीर के खिलाफ मैच लड़ने के बाद ब्रेक पर चले गए थे।
भले ही, रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक लंबे समय से WWE टेलीविजन पर नजर नहीं आए हैं लेकिन WrestleMania Backlash के बाद ये दोनों सुपरस्टार्स वापसी करते हुए वीर महान के साथ फिउड जारी रख सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह देखना रोचक होगा कि रे & डॉमिनिक इस फिउड के दौरान वीर को टक्कर दे पाते हैं या नहीं।
1- ड्रू मैकइंटायर WWE में रोमन रेंस को वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं
WWE WrestleMania Backlash में रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर का सिक्स-मैन टैग टीम मैच में आमना-सामना होने जा रहा है। अफवाहों की माने तो इस मैच में ड्रू मैकइंटायर की टीम विजयी रह सकती है। इसके बाद ड्रू मैकइंटायर ब्लू ब्रांड में रोमन रेंस को वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज करते हुए सिंगल्स फिउड की शुरुआत कर सकते हैं।
देखा जाए तो फैंस काफी लंबे समय से रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर के बीच सिंगल्स मैच होते हुए देखना चाहते हैं और इन दोनों के बीच सिंगल्स मैच कराना काफी शानदार साबित हो सकता है। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि मैकइंटायर द्वारा चैलेंज किये जाने के बाद रोमन रेंस उनका चैलेंज स्वीकार करते हैं या नहीं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।