WWE में Vince McMahon की वापसी से 4 चीज़ें जिनके होने की संभावना काफी बढ़ चुकी हैं

WWE दिग्गज ट्रिपल एच, स्टैफनी मैकमैहन और विंस मैकमैहन
WWE दिग्गज ट्रिपल एच, स्टैफनी मैकमैहन और विंस मैकमैहन

Vince McMahon: WWE में कई महीने पहले विंस मैकमैहन (Vince McMahon) ने चेयरमैन पद से इस्तीफा देते हुए रिटायरमेंट ले लिया था। उनके बाद ट्रिपल एच (Triple H) ने WWE की जिम्मेदारी संभाली थी। हालांकि, विंस की एक बार फिर WWE में वापसी हो चुकी है। बता दें, विंस मैकमैहन की WWE में बोर्ड मेंबर के रूप में वापसी हुई है और उनकी वापसी के साथ से ही बैकस्टेज माहौल काफी बदल चुका है।

अधिकतर फैंस को विंस मैकमैहन की वापसी पसंद नहीं आई है और वो इस चीज़ के लिए सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि विंस मैकमैहन की वजह से WWE में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जिनके विंस मैकमैहन की वापसी की वजह से होने की संभावना काफी बढ़ चुकी है।

4- WWE में ट्रिपल एच द्वारा बैन से हटाए गए शब्दों पर एक बार फिर प्रतिबंध लगाया जा सकता है

Words banned by Vince McMahon. #wwe #wwenews https://t.co/MrCdKFS69h

जब WWE की जिम्मेदारी विंस मैकमैहन के हाथों में थी तो उन्होंने कई शब्दों का शोज के दौरान इस्तेमाल करने पर बैन लगा दिया था। हालांकि, ट्रिपल एच ने कंपनी का क्रिएटिव हेड बनने के बाद रेसलिंग, रेसलर्स, बेबीफेस, बेल्ट जैसे कई शब्दों से बैन हटा दिया है। देखा जाए तो विंस मैकमैहन को यह चीज़ शायद ही पसंद आई होगी।

यही कारण है कि विंस मैकमैहन एक बार फिर इन शब्दों पर बैन लगाने का फैसला कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो इस चीज़ का WWE के शोज पर उतना असर नहीं पड़ेगा लेकिन फैंस को ये शब्द दोबारा WWE टेलीविजन पर सुनने को नहीं मिल पाएंगे।

3- WWE के शोज की रेटिंग्स में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है

OH HELL YEAH!!WWE Closes 2022 with Huge Ratings as Cena-Reigns Tag-Team Match Delivers Biggest Viewership in Over Two YearsP2+: 2.629M - Up 11% vs. last week18-49: 842K - Up 17% vs. last week#Smackdown #WWE https://t.co/gEuMp3NS1F

ट्रिपल एच के WWE का क्रिएटिव हेड बनने के बाद से ही शोज पहले से बेहतर हुए हैं। इस वजह से शोज की रेटिंग्स में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। हालांकि, संभव है कि विंस मैकमैहन की वापसी की वजह से रेटिंग्स में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है कि विंस मैकमैहन एक बार फिर शोज को पुराने तरीके से बुक करना शुरू कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो एक बार फिर WWE के साधारण शोज देखने को मिल सकते हैं और यह चीज़ रेटिंग्स में बड़ी गिरावट की वजह बन सकती है।

2- WWE में बजट कट देखने को मिल सकता है

WWE: (releases 80 wrestlers, citing “budget cuts.”)Also WWE: “Welcome to #WrestleMania featuring wrestlers Steve Austin, Vince McMahon, Johnny Knoxville, Ronda Rousey, Pat MaCafee, and Logan Paul!!” https://t.co/xhofUXzaJo

WWE में विंस मैकमैहन के एरा में बजट कट काफी आम हुआ करते थे। कई ऐसे मौके देखने को मिल चुके हैं जब विंस मैकमैहन ने बजट कट के नाम पर एक साथ कई सुपरस्टार्स को कंपनी से रिलीज करके सभी को हैरान कर दिया था। बता दें, ट्रिपल एच WWE की जिम्मेदारी संभालने के बाद से ही कई पूर्व सुपरस्टार्स की कंपनी में वापसी करा चुके हैं।

इस वजह से मौजूदा समय में WWE का रोस्टर काफी बड़ा हो चुका है। हालांकि, विंस मैकमैहन की वापसी के साथ ही एक बार फिर बजट कट का खतरा बढ़ चुका है। यही कारण है कि विंस मैकमैहन की वापसी की खबर सुनकर कई सुपरस्टार्स बिल्कुल भी खुश नहीं दिखाई दे रहे हैं।

1- WWE की बिक्री हो सकती है

I really want Tony or Shad Khan to buy WWE, just so Tony can parody this promo on the Raw after the sale. https://t.co/OyUoHp5MVu

WWE में विंस मैकमैहन की वापसी के साथ ही इस रेसलिंग कंपनी की बिक्री की अफवाहें भी सामने आने लगी हैं। रिपोर्ट्स में यह बताया गया है कि विंस मैकमैहन ने बोर्ड मेंबर के रूप में इसलिए वापसी की ताकि WWE की बिक्री में किसी तरह की कोई बाधा नहीं आए। अगर रिपोर्ट्स सच्ची है तो यह बिल्कुल भी अच्छी खबर नहीं है।

देखा जाए तो अगर WWE की बिक्री होती है तो इस रेसलिंग कंपनी का प्रोडक्ट पूरी तरह बदल सकता है। WWE मौजूदा समय में दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी है और यह कंपनी इस वक्त काफी अच्छा कर रही है। यही कारण है कि WWE की बिक्री करने का कोई मतलब नहीं बनता है और विंस मैकमैहन को कंपनी को बेचने का अपना फैसला टाल देना चाहिए।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment