Roman Reigns: WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने वापसी करते हुए रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2023 मैच जीता था। कोडी रोड्स ने अब रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 के लिए रोमन रेंस (Roman Reigns) को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर दिया है। देखा जाए तो कोडी रोड्स को WWE में वापसी के बाद से ही बेहतरीन बुकिंग दी गई है।यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि कोडी रोड्स WrestleMania 39 में रोमन रेंस को हराकर नए अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं। इस बात की संभावना है कि कोडी रोड्स के नया चैंपियन बनने के बाद कुछ बेहतरीन चीज़ें देखने को मिल सकती हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि कोडी रोड्स द्वारा रोमन रेंस को हराकर नया अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद देखने को मिल सकती हैं।4- WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स WrestleMania 39 में वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद टाइटल के डिजाइन में बदलाव कर सकते हैंxJudahUnlimited@JudahSuper@CodyRhodes is LISTENING!!!! Winged Eagle Belt Returning ?????? #WWE132@CodyRhodes is LISTENING!!!! Winged Eagle Belt Returning ?????? #WWE https://t.co/QIIc6VJ8Twकोडी रोड्स ने कुछ समय पहले विंग्ड-ईगल WWE चैंपियनशिप बेल्ट की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की थी। इस चीज़ के जरिए कोडी रोड्स ने रोमन रेंस से वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के बाद टाइटल में बदलाव के संकेत दिए थे। बता दें, अतीत में भी कई सुपरस्टार्स वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के बाद टाइटल के डिजाइन में बदलाव करते हुए दिखाई दे चुके हैं।यही कारण है कि अगर कोडी रोड्स वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के बाद टाइटल में बदलाव करते हैं तो ज्यादा हैरानी नहीं होनी चाहिए। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि वर्ल्ड टाइटल का नया डिजाइन फैंस को कितना पसंद आता है और इस चीज़ को लेकर उनकी क्या प्रतिक्रिया होने वाली है।3- WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स वीकली शोज के दौरान अक्सर टाइटल को डिफेंड कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस काफी लंबे समय से WWE और यूनिवर्सल चैंपियनशिप को होल्ड कर रहे हैं। बता दें, ट्राइबल चीफ अपने टाइटल को अक्सर बड़े इवेंट्स में ही डिफेंड करते हैं। हालांकि, कोडी रोड्स के अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद इस चीज़ में बदलाव देखने को मिल सकता है।संभव है कि कोडी रोड्स अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद Raw और SmackDown दोनों ब्रांड्स में अपना टाइटल डिफेंड करते हुए दिखाई दे सकते हैं। देखा जाए तो इससे ना केवल Raw & SmackDown के शोज का रोमांच काफी बढ़ जाएगा बल्कि कई डिजर्विंग सुपरस्टार्स को वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिल पाएगा।2- कोडी रोड्स को रोमन रेंस की तरह अनडिफिटेड चैंपियन के रूप में बुक किया जा सकता है View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस को WWE में वापसी के बाद यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने के बाद से ही अनडिफिटेड चैंपियन के रूप में बुक किया जा रहा है। कोडी रोड्स को भी WWE में वापसी के बाद से ही अभी तक कोई हरा नहीं पाया है। यह चीज़ इस बात का संकेत हो सकती हैं कि रोमन रेंस से वर्ल्ड टाइटल्स हासिल करने के बाद उन्हें भी अनडिफिटेड चैंपियन के रूप में बुक किया जाएगा।इस स्थिति में कोडी रोड्स भी रोमन रेंस की तरह लंबे समय तक वर्ल्ड चैंपियन बने रह सकते हैं। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि कोडी रोड्स लंबे वर्ल्ड टाइटल रन के दौरान फैंस के मन में रोमन रेंस जैसी छाप छोड़ पाते हैं या फिर फैंस कोडी रोड्स के लंबे चैंपियनशिप रन से बोर होकर उनके खिलाफ हो जाएंगे।1- रोमन रेंस WWE में वर्ल्ड टाइटल्स हारने के बाद ब्रेक पर जा सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postअगर कोडी रोड्स WrestleMania 39 में रोमन रेंस को हराकर उनकी बादशाहत खत्म करते हैं तो यह WWE इतिहास के सबसे यादगार पलों में शुमार हो जाएगा। हालांकि, यह रोमन रेंस के करियर की बहुत बड़ी हार होगी। संभव है कि ट्राइबल चीफ वर्ल्ड टाइटल्स हारने के बाद ब्रेक पर जाने का फैसला कर सकते हैं।यह कहना गलत नहीं होगा कि रोमन रेंस मौजूदा समय में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं। यही कारण है कि अगर वो ब्रेक पर जाते हैं तो इसका शोज पर काफी असर पड़ सकता है। यही नहीं, WWE के रेटिंग्स में भी गिरावट देखने को मिल सकती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।