WWE हॉल ऑफ फेमर ऐज (Edge) वर्तमान समय में रॉ (Raw) में जजमेंट डे फैक्शन के लीडर बन चुके हैं। ऐज इस फैक्शन में डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) और रिया रिप्ली (Rhea Ripley) को शामिल करने के बाद अब चौथे मेंबर की तलाश कर रहे हैं। ऐज अब तक जजमेंट डे फैक्शन के चौथे मेंबर को लेकर कई सुपरस्टार्स के नाम टीज़ कर चुके हैं और यह देखना रोचक होगा कि ऐज किस सुपरस्टार को चौथे मेंबर के रूप में चुनते हैं।बता दें, ऐज ने ट्विटर पर फिन बैलर (Finn Balor) को भी अपने फैक्शन के चौथे मेंबर के रूप में टीज़ किया था। देखा जाए तो फिन बैलर वर्तमान समय में ऐज के दुश्मन हैं इसलिए अगर वो इस फैक्शन को जॉइन करते हैं तो यह काफी हैरान करने वाला पल होगा। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE में फिन बैलर के ऐज का फैक्शन जॉइन करने पर देखने को मिल सकती हैं।4- फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट WWE में टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postऐज ने जजमेंट डे फैक्शन के अस्तित्व में आने के बाद अभी तक टाइटल जीतने को लेकर ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई है। हालांकि, अगर फिन बैलर उनका फैक्शन जॉइन करते हैं तो ऐज WWE में फिन & डेमियन का टीम के रूप में इस्तेमाल करने का फैसला कर सकते हैं। यही नहीं, ऐज इन दोनों सुपरस्टार्स को टैग टीम चैंपियनशिप हासिल करने के लिए कह सकते हैं।अगर ऐसा होता है तो टैग टीम डिवीजन में नया रोमांच आ जाएगा। यही नहीं, द उसोज के भी उनका WWE वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप गंवाने का खतरा बढ़ जाएगा। फैंस को भी फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट की टैग टीम के रूप में जोड़ी काफी पसंद आ सकती है।3- फिन बैलर WWE में एक बार फिर अपने NXT हील गिमिक में नजर आ सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postफिन बैलर WWE मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद केवल बेबीफेस की ही भूमिका में दिखाई दिए हैं लेकिन साल 2019 में NXT में वापसी के बाद बैलर ने हील टर्न ले लिया था। फैंस को फिन बैलर का यह नया रूप काफी पंसद आया था। हालांकि, मेन रोस्टर में वापसी के बाद बैलर ने एक बार बेबीफेस टर्न ले लिया था।चूंकि, जजमेंट डे फैक्शन में शामिल सभी सुपरस्टार्स हील हैं इसलिए अगर फिन बैलर इस फैक्शन को जॉइन करते हैं तो वो अपने मेन रोस्टर करियर में पहली बार हील टर्न लेते हुए दिखाई दे सकते हैं। संभव है कि हील टर्न लेने के बाद फिन बैलर अपने NXT हील गिमिक को वापस लेकर आ सकते हैं और अगर ऐसा होता है तो यह काफी शानदार पल होगा।2- WWE में फिन बैलर vs एजे स्टाइल्स का मैच देखने को मिल सकता हैWWE TLC 2017 में डीमन फिन बैलर vs एजे स्टाइल्स का मैच देखने को मिल चुका है। ब्रे वायट के ब्रेक पर जाने की वजह से कंपनी को अचानक ही यह मैच कराने का फैसला लेना पड़ा था। इस ड्रीम मैच के शुरू होने से पहले ही फैंस ने दिस इज ऑसम के चैंट्स लगाने शुरू कर दिए थे और यह काफी शानदार मैच साबित हुआ था।इस वक्त फिन बैलर WWE में एजे स्टाइल्स के साथ टीम के रूप में काम कर रहे हैं। हालांकि, अगर फिन बैलर आने वाले समय में एजे स्टाइल्स को धोखा देते हुए जजमेंट डे फैक्शन को जॉइन करते हैं तो इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच दुश्मनी की शुरुआत हो जाएगी। इस स्थिति में WWE में एक बार फिर इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिल सकता है।1- WWE में फिन बैलर के डीमन कैरेक्टर की वापसी हो सकती है View this post on Instagram Instagram PostWWE Extreme Rules 2021 में रोमन रेंस ने फिन बैलर के डीमन कैरेक्टर को हराया था। इसके बाद से ही फिन बैलर WWE में डीमन के कैरेक्टर में दिखाई नहीं दिए हैं। हालांकि, अगर फिन बैलर Raw में ऐज के फैक्शन को जॉइन करते हैं तो संभव है कि यह चीज़ फिन बैलर के डीमन कैरेक्टर की वापसी की वजह बन सकती है।फिन बैलर के जजमेंट डे फैक्शन को जॉइन करने की स्थिति में ऐज उनके सुपरनैचुरल कैरेक्टर का अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इस वजह से WWE में कुछ बेहतरीन चीज़ें देखने को मिल सकती हैं। यही नहीं, फिन बैलर के डीमन कैरेक्टर की वजह से इसके बाद ऐज के जजमेंट डे फैक्शन को रोकना और भी मुश्किल हो जाएगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।