The Usos: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का अगला एपिसोड काफी ज्यादा महत्वपूर्ण रहने वाला है। इस शो में द उसोज़ (The Usos) अपने SmackDown टैग टीम टाइटल्स को दांव पर लगाने वाले हैं। दरअसल, ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) और रिकोशे (Ricochet) ने SmackDown में टैग टीम टूर्नामेंट जीता था और अब उन्हें मौका मिल रहा है।उम्मीद है कि उसोज़ का ब्रॉन और रिकोशे के खिलाफ यह मैच शानदार रहेगा। इस मैच में कुछ जबरदस्त चीज़ें देखने को मिल सकती है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 शानदार चीज़ों के बारे में बात करेंगे, जो द उसोज़ के ब्रॉन स्ट्रोमैन और रिकोशे के खिलाफ चैंपियनशिप मैच में हो सकती हैं।4- WWE SmackDown में The Usos हमेशा की तरह मैच लड़ने के लिए एंट्री करेंWrestlingWorldCC@WrestlingWCC564 days as Smackdown tag team champions for The Usos 2568245564 days as Smackdown tag team champions for The Usos 🎯 https://t.co/LtAV53BuyXजे उसो Royal Rumble 2023 के बाद से टीवी पर नज़र नहीं आए हैं। पिछले हफ्ते से फैंस के मन में सवाल है कि SmackDown के एपिसोड में जे उसो आकर अपने ब्लू ब्रांड के टैग टीम टाइटल्स को डिफेंड करेंगे या नहीं। जे अगले एपिसोड में नज़र आ सकते हैं।वो अपने SmackDown टैग टीम टाइटल्स को डिफेंड करने के लिए आ सकते हैं और सफलतापूर्वक जीत दर्ज करने के बाद एक बार फिर गायब हो सकते हैं। अगर ऐसा होता है, तो फिर रोमन को ज्यादा गुस्सा आएगा और जे उसो के खिलाफ उनका अगला कदम देखने लायक रहेगा।3- जिमी उसो और सोलो सिकोआ टीम बनाएंTheSpotlightNews.com@TheSpotlight___Solo Sikoa & Jimmy Uso defeated The O.C. after #SmackDown aired YT/WhatAVloggg173Solo Sikoa & Jimmy Uso defeated The O.C. after #SmackDown aired📹 YT/WhatAVloggg https://t.co/gc8339XSZqरोमन रेंस ने SmackDown के आखिरी एपिसोड में जिमी उसो और सोलो सिकोआ को साथ बैठाकर समझाया था कि उन्हें दोनों की बहुत जरूरत है। ऐसे में जिमी उसो अपने परिवार का सम्मान बचाने के लिए जे उसो की अनुपस्थिति में सोलो सिकोआ का साथ ले सकते हैं।कुछ हफ्तों पहले जब जिमी उसो चोटिल हो गए थे, तो चलते मैच में सैमी ज़ेन ने उन्हें रिप्लेस करके जे उसो के साथ मिलकर जजमेंट डे को हराया था। जिमी उसो उसी तरह सोलो सिकोआ के साथ टीम बनाकर ब्रॉन स्ट्रोमैन और रिकोशे का सामना कर सकते हैं और उन्हें हरा सकते हैं।2- जे उसो की अनुपस्थिति के कारण एडम पीयर्स उनसे टाइटल छीन लेंWresumo@wresumoAdam Pearce states that the Usos must forfeit their Championships because they can't continue the match with Jey injured, Sami volunteers to fill in Jey's place, Adam agrees. SAMI IS IN!#WWE #WWERaw #Raw #RawIsXXX21Adam Pearce states that the Usos must forfeit their Championships because they can't continue the match with Jey injured, Sami volunteers to fill in Jey's place, Adam agrees. SAMI IS IN!#WWE #WWERaw #Raw #RawIsXXX https://t.co/hkq7SEAvbdजिमी उसो पर काफी भार है। उन्हें रोमन रेंस के साथ रहकर परिवार का साथ देना है और दूसरी ओर अपने भाई जे उसो को भी समझाना है। SmackDown के एपिसोड में अगर मैच के समय जे उसो नहीं आते हैं, तो एडम पीयर्स आकर 10 तक काउंटिंग कर सकते हैं।अगर इस बीच जे उसो नहीं आए, तो फिर पीयर्स आधिकारिक तौर पर टाइटल डिफेंड नहीं कर पाने के कारण उसोज़ से चैंपियनशिप ले सकते हैं। वो इन टाइटल्स को खाली कर सकते हैं या फिर ब्रॉन स्ट्रोमैन और रिकोशे को नए चैंपियंस के रूप में घोषित कर सकते हैं। रोमन रेंस यह देखकर जरूर निराश होंगे। 1- जिमी उसो अकेले लड़ें और जे अंत में आकर जीत दिलाएंXylot Themes@XylotThemesThe Usos vs Braun Strowman & Ricochet is THIS FRIDAY on Smackdown!!#WWERAW #smackdown51The Usos vs Braun Strowman & Ricochet is THIS FRIDAY on Smackdown!!#WWERAW #smackdown https://t.co/clmxlzXh3bजिमी उसो अपने भाई के नहीं आने पर खुद ही ब्रॉन स्ट्रोमैन और रिकोशे के खिलाफ लड़ने का निर्णय ले सकते हैं। पहले भी कई बार ऐसा देखा गया है कि एक सुपरस्टार विरोधी टीम के खिलाफ लड़ना शुरू करता है और फिर कोई आकर मैच में आधिकारिक तौर पर जुड़ जाता है।SmackDown में कुछ ऐसा ही हो सकता है। जिमी उसो चैंपियनशिप मैच में अकेले लड़ सकते हैं और संघर्ष कर सकते हैं। आखिरी समय में जे उसो आ सकते हैं और अपनी टीम को जीत दिलाते हुए टाइटल्स को रिटेन रख सकते हैं। अगर ऐसा होता है, तो फिर जे को फैंस की ओर से तगड़ा रिएक्शन मिलेगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।