#2 द अंडरटेकर को रैसलमेनिया ने नहीं हराया है
रैसलमेनिया के अंदर द अंडरटेकर का शानदार रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने इस इवेंट के अंदर बड़े-बड़े सुपरस्टार्स को हराया है और उनकी स्ट्रीक रैसलमेनिया की सबसे लंबी स्ट्रीक है। हालांकि, इनकी स्ट्रीक को लैसनर काफी सालों पहले तोड़ चुके हैं।
वह 26 रैसलमेनिया में लड़ चुके हैं और उनमें से 24 में जीत कर भी लौटे हैं। उन्होंने सिर्फ रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के खिलाफ ही अपने रैसलमेनिया मुकाबले हारे हैं। इस साल रैसलमेनिया में हमें द अंडरटेकर बनाम जॉन सीना का मैच देखने को मिला था। इस मैच में काफी जल्दी सीना की हार भी हो गयी थी।
अब फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि अगले साल एक बार फिर इन दोनों का मुकाबला होगा। अगर WWE चीज़ों को अच्छी से बुक करें तो इन दोनों की दुश्मनी काफी अच्छी हो सकती है।
यह दोनों बड़े सुपरस्टार्स हैं और इन दोनों का मुकाबला देखने के लिए फैंस इंतज़ार कर रहे हैं। रैसलमेनिया 34 में तो इन दोनों का मुकाबला जल्दी खत्म हो गया था लेकिन शायद अगले साल इन दोनों का मुकाबला लंबा चलेगा।