#1 सफलतापूर्वक मनी इन द बैंक कैश-इन नहीं किया है
जॉन सीना उन रैसलर्स में से एक हैं जो अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने में नाकाम रहे हैं। यह उनके लिए काफी शर्म की बात है। साल 2012 में उन्होंने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट जीता था।
उन्होंने अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन भी पहले से बता के किया था। साल 2012 को रॉ 1000 एपिसोड में उन्होंने उस समय के WWE चैंपियन CM पंक के खिलाफ अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन किया लेकिन वह उनसे टाइटल जीतने में नाकाम रहे।
जब सीना अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन कर रहे थे तब द बिग शो ने आकर मैच में दखल दिया था जिसके कारण सीना मैच तो जीत गए लेकिन चैंपियनशिप नहीं जीत पाए। सीना ने सिर्फ एक बार ही मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट जीता था और उसे वह सफलतापूर्वक कैश इन नहीं कर सके।
लेखक- राजश्री बनर्जी अनुवादक- ईशान शर्मा
Edited by PANKAJ