#3 इन्होंने मेन रोस्टर में डेब्यू करने से पहले ही शादी कर ली थी
किलियन डेन और निकी क्रॉस एक दूसरे को निकी के ट्रेनिंग के दिनों से जानते हैं। दरअसल 10 साल की उम्र में ही रेसलर बनने का पक्का इरादा कर चुकीं निकी क्रॉस ने जब रेसलिंग की ट्रेनिंग करनी चाही तो उन्होंने गूगल की मदद से अपने आसपास सबसे अच्छे रेसलिंग ट्रेनर के बारे में जानने का प्रयास किया।
गूगल ने इन्हें किलियन डेन के पास भेजा और ये दोनों उसके बाद साथ आ गए। 2019 के जनवरी महीने में इन्होंने एक दूसरे से शादी कर ली। इनका मेन रोस्टर डेब्यू इसके काफी बाद हुआ था जो एक अच्छी बात है। इस तरह से वो अपने जीवन में सेटल हो चुकी थीं और अब उन्हें अपना प्रोफेशनल करियर ही सेटल करना था।
Edited by मयंक मेहता