#2 13 मई 2019 को इन्होंने मेन रोस्टर डेब्यू किया
Ad
Ad
रेसलिंग में काम करने वाला हर रेसलर WWE के साथ काम करना चाहता है। NXT ब्रांड का हिस्सा बनने वाली निकी क्रॉस के लिए ये सफर थोड़ा आसान था क्योंकि कंपनी हर डिजर्विंग रेसलर को आगे बढ़ने का मौका देती है। इनसे जुड़े प्रोमो मेन रोस्टर पर दिखने लगे थे लेकिन ये रिंग में नहीं दिख रहीं थीं।
इसके बाद 13 मई 2019 को ये मेन रोस्टर का हिस्सा बनीं और इन्होंने रिंग में काफी अच्छा काम किया। इस दौरान ये एलेक्सा ब्लिस के साथ काम करने लगीं। एलेक्सा किसी के भी करियर को बेहतर बनाने का माद्दा रखती हैं और उन्होंने निकी के साथ भी यही किया। एलेक्सा अब अपने करियर और किरदार के हिसाब से काम कर रहीं हैं जबकि निकी क्रॉस अब निकी एश के तौर पर नजर आ रही हैं।
Edited by Mayank Mehta