#1 ये 5 अगस्त 2019 को WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनी थीं
निकी एश ने एलेक्सा ब्लिस के साथ टैग टीम के तौर पर काम किया। ये उन दिनों चैलेंजर की भूमिका में थीं और एलेक्सा ब्लिस इनके साथ थीं। इस जोड़ी के कारण फैंस को काफी एंटरटेनमेंट प्राप्त हो रहा था। एलेक्सा ब्लिस वैसे भी किसी भी किरदार को बेहद अच्छी तरह से निभाती हैं जो उनके काम में नजर आता है।
5 अगस्त 2019 को हुए Raw में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए एक फेटल फोर वे मैच हो रहा था जिसमें इनकी टीम के सामने थे द आइकॉनिक्स, फायर एंड डिजायर और द कबुकी वॉरियर्स। इन तीन विरोधी टीमों को चित करके एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस पहली बार विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनीं थीं।
Edited by मयंक मेहता