4 बातें जो आपको WWE सुपरस्टार पेज के बारे में जाननी चाहिए

WWE सुपरस्टार पेज
WWE सुपरस्टार पेज

पूर्व WWE विमेंस चैंपियन पेज (Paige) का आज जन्मदिन है। रेसलिंग की दुनिया में अपने काम से एक अलग पहचान बना चुकीं पेज इस समय गर्दन की चोट के कारण रिंग से दूर हैं। ऐसे कई रेसलर्स हैं जिन्होंने गर्दन की चोट के कारण रिंग से दूरी बनाई लेकिन वो समय के साथ वापसी करने में भी सफल रहे।

Ad

पेज उन रेसलर्स में से हैं जिन्होंने लोगों और खासकर महिलाओं को ये शक्ति दी कि वो अपने सपने को पूरा करने के लिए मेहनत कर सकें। ऐसे कई लोग हैं जो उनकी फिल्म 'फाइटिंग विद माई फैमिली' को देखकर प्रेरित हुए जबकि कई अन्य इनके काम से खासे प्रभावित हुए और आज अपने जीवन में अच्छा कर रहे हैं।

ये विवादों में भी रहीं लेकिन उन विवादों को दरकिनार करते हुए आइए एक नजर डालते हैं उन चीजों के बारे में जो आपको इनके बारे में जाननी चाहिए और क्यों ये विमेंस रेसलिंग की एक अग्रणी हैं जिन्हें विमेंस रेवोल्यूशन का जनक कहा जा सकता है। एजे ली ने भले ही इससे जुड़ा हुआ ट्वीट किया था पर उसे हकीकत बनाने वाली महिला रेसलर पेज थीं।

#4 ये सबसे कम उम्र में WWE NXT विमेंस चैंपियन बनने में सफल रही थीं

youtube-cover
Ad

WWE NXT विमेंस चैंपियन अबतक कई लोग बन चुके हैं लेकिन इसे सबसे कम उम्र में जीतने का खिताब पेज के नाम है। इनकी NXT विमेंस चैंपियनशिप को कंपनी 24 जुलाई 2013 से मानती है क्योंकि उस दिन ही इनका मैच टीवी पर प्रसारित हुआ था। ये 20 साल की उम्र में NXT विमेंस चैंपियन बन गई थीं।

ये वो महिला रेसलर हैं जिनका जन्म एक रेसलिंग परिवार में हुआ था और ये उसी पैशन को अपने जीवन का हिस्सा बनाकर आगे बढ़ती रहीं और ऐसे कीर्तिमान लिखती गईं जिसकी उम्मीद नहीं की जा सकती थी।

रिंग में अपने मूव के कारण फैंस के बीच लोकप्रिय हुई पेज ने अपने काम से हर रेसलर को आगे बढ़ने का मौका दिया। रेसलिंग को बचपन से देख रहीं और सीख रहीं पेज को मालूम है कि कौन सा मूव उनके लिए एवं उनके विरोधी के लिए घातक साबित होगा। पेज को एक सेफ रेसलर कहा जा सकता है।

#3 ये पहली NXT विमेंस चैंपियन थीं

youtube-cover
Ad

जी हाँ, ना सिर्फ ये सबसे कम उम्र में NXT विमेंस चैंपियन बनी थीं बल्कि ये सबसे पहली NXT विमेंस चैंपियन थीं। इन्होंने इस कीर्तिमान को प्राप्त करने के लिए एमा को फाइनल में हराया। दरअसल इस चैंपियनशिप के विजेता का चुनाव एक टूर्नामेंट से होना था जिसमें जीतने वाले को NXT विमेंस चैंपियन होने का खिताब मिलता।

इन्होंने टमीना स्नूका और एलिसा फॉक्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई जहाँ इनका मुकाबला एमा से हुआ। 24 जुलाई 2013 को इससे जुड़ा हुआ एपिसोड टीवी पर आया और कंपनी इस दिन से ही इन्हें NXT विमेंस चैंपियन मानती है। ये एक प्रभावशाली चैंपियन रहीं जो एक बड़ी बात है।

#2 NXT विमेंस चैंपियन रहते हुए इन्होंने डीवाज चैंपियनशिप जीती

youtube-cover
Ad

एजे ली इस समय डीवाज चैंपियन थीं और वो एक रात पहले ही WrestleMania 30 में अपने विरोधियों को हराकर चैंपियन रही थीं। इसकी वजह से इनका कॉन्फिडेंस लेवल एक अलग ही स्तर पर था। टमीना स्नूका इस समय इनकी सिक्योरिटी में थीं, और ये अगले दिन Raw में अपनी जीत के बारे में बात कर रही थीं।

इसी समय पेज का थीम सांग बज उठा और इन्होंने चैंपियन को टाइटल रिटेन करने पर बधाई दी। एजे ली को लगा कि वो इनको हरा देंगी इसलिए उन्होंने एक मैच के लिए चैलेंज किया और पिछली रात मिली जीत के कॉन्फिडेंस में उन्होंने डीवाज चैंपियनशिप को भी मैच का हिस्सा बना दिया। पेज ने इन्हें महज दो मिनट में हरा दिया और वो एक साथ NXT विमेंस चैंपियन और डीवाज चैंपियन बन गई थीं।

#1 ये NXT विमेंस चैंपियनशिप को कभी नहीं हारीं

youtube-cover
Ad

NXT विमेंस चैंपियन के तौर पर इनका काम इतना अच्छा था कि इन्हें कोई हरा नहीं पा रहा था। डीवाज चैंपियनशिप जीतने के बाद इन्हें मेन रोस्टर का हिस्सा बनना था जिसका मतलब था कि अब वो NXT विमेंस चैंपियन नहीं रह सकती थीं। इस स्थिति में ऐसा क्या हो सकता था जिससे ये बदलाव किया जा सके?

WWE ने एक ऐसा तरीका निकाला जिसमें उन्होंने पेज से NXT विमेंस चैंपियनशिप ले ली, लेकिन इस समय तक उन्हें टाइटल के लिए हरा नहीं सका था। वो अपराजित रहीं और इस दौरान उन्होंने रेसलर्स को आगे बढ़ने का मौका दिया जो एक बेहद अच्छी बात थी। पेज के काम को हम सबने देखा है और वो बेहद अच्छा प्रदर्शन करती हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications