3- WWE में लगातार कई रिमैच बुक होना
WWE में पिछले कुछ समय में रिमैच कराने का ट्रेंड शुरू हो चुका है। इसी हफ्ते Raw की बात की जाए तो इस हफ्ते Raw में कई रिमैच देखने को मिले थे। इस हफ्ते Raw में शार्लेट फ्लेयर vs निकी A.S.H, कैरियन क्रॉस vs कीथ ली, अली & मंसूर vs टी-बार & मेस जैसे रिमैच देखने को मिले थे।
हर हफ्ते एक ही तरह के मैच देखने से फैंस की WWE के शोज में दिलचस्पी कम हो गई है। यही कारण है कि अब WWE को एक ही तरह के मैच कराने बंद कर देने चाहिए।
2- Raw के शोज फैंस को पसंद नहीं आ रहे हैं
फैंस को काफी लंबे समय से WWE Raw के शोज कुछ खास पसंद नहीं आ रहे हैं और हर हफ्ते रेड ब्रांड के शो के बाद फैंस सोशल मीडिया के जरिए इस शो की आलोचना करते हैं। इसके बावजूद भी WWE Raw के शो में कुछ खास सुधार नहीं कर पाई है।
देखा जाए तो इस वक्त यह WWE की सबसे बड़े परेशानियों में से एक है और उम्मीद है कि आने वाले समय में Raw के बेहतर शोज देखने को मिलेंगे।