Emma: इस हफ्ते SmackDown के दौरान WWE फैंस को एक और बड़ा सरप्राइज देखने को मिला है। WWE सुपरस्टार एमा (Emma) एक बार फिर से वापस आ गई हैं। करीब पांच साल के बाद एमा एक बार फिर से WWE रिंग में नज़र आईं। उनके रिटर्न पर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित दिखाई दे रहे हैं।एमा को WWE ने 2017 में रिलीज करने का फैसला किया था। WWE से रिलीज होने के बाद उन्होंने अलग-अलग प्रमोशन्स में काम किया है। वो Impact Wrestling और Ring of Honor जैसे प्रमोशन्स का हिस्सा रह चुकी हैं। फैंस को उम्मीद है कि WWE इस बार उन्हें रिटर्न के बाद अच्छी तरह से उपयोग करेगा। खैर, इस आर्टिकल में हम 4 चीज़ों के बारे में बात करेंगे जो आपको एमा के बारे में पता नहीं होंगी। 4- WWE सुपरस्टार एमा ने अपनी ट्रेनिंग 13 साल की उम्र में ही शुरू कर दी थी Tacolover629@IInspiracoolSo awesome Welcome back 2 WWE Emma #emmalution #emmawwe #tenilledashwood #allaboutme #impactwrestling #fridaynightsmackdown #wwesmackdown #smackdown #wweaustralia #wwewomen #wwesuperstar #wwediva #wweuniverse #wwe #womenwrestler #professionalwrestling #prowrestling11So awesome Welcome back 2 WWE Emma #emmalution #emmawwe #tenilledashwood #allaboutme #impactwrestling #fridaynightsmackdown #wwesmackdown #smackdown #wweaustralia #wwewomen #wwesuperstar #wwediva #wweuniverse #wwe #womenwrestler #professionalwrestling #prowrestling https://t.co/E4uzISUO50एमा को बचपन से ही प्रो-रेसलिंग का काफी ज्यादा शौक था। इस वजह से उन्होंने मात्र 13 साल की उम्र में ही अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी थी। आपको जानकर हैरानी होगी कि स्कूल से पास होने से पहले ही वो कई रेसलिंग शोज़ का भी हिस्सा बन गई थीं।एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वो अपनी मां को उन्हें ट्रेनिंग में भेजने के लिए कहती थीं और उनकी मां ही उन्हें ट्रेनिंग सेंटर में छोड़ कर आती थीं। इस समय में उन्होंने अपने इन-रिंग वर्क पर बहुत ज्यादा काम किया था। वो 2012 में FCW का हिस्सा बन गई थीं और यह WWE का डेवलपमेंटल ब्रांड था।3- कुकिंग शो शुरू किया था Vin ✪@WhoisVindictiveIt’s all about her #Emmalution #SmackDown19423It’s all about her #Emmalution #SmackDown https://t.co/PErBmUWqAJएमा सिर्फ रेसलिंग को ही नहीं पसंद करती हैं। उन्हें कुकिंग का भी काफी ज्यादा शौक है। उन्होंने यूट्यूब पर अपना एक कुकिंग शो शुरू किया था। इस शो का नाम उन्होंने 'Taste of Tenille' रखा था। इस शो में ज्यादातर समय उनके साथी स्टार्स आते रहते थे।न्यू डे के मेंबर और UpUpDownDown शो के होस्ट जेवियर वुड्स ने भी इस शो में हिस्सा लिया था, जो इस चैनल के सबसे ज्यादा देखे गए एपिसोड्स में से एक हैं। हालांकि, बाद में उन्होंने इस चैनल पर और ज्यादा वीडियो अपलोड नहीं किए और अपना सारा ध्यान रेसलिंग में ही लगाया।2- Nutritional Therapy का पूरा कोर्स किया है Trace@TraceDarabaris@WhoisVindictive The It Girl of WWE iktr@WhoisVindictive The It Girl of WWE iktr https://t.co/wlDi7NArl1WWE में रिटर्न के बाद उनका सामना रोंडा राउजी से हुआ था। इस मैच में उन्होंने अपने इन-रिंग वर्क से सभी को प्रभावित किया है। पूर्व WWE स्टार और कमेंटेटर वेड बैरेट ने भी उनकी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि एमा इस मैच में नर्वस नहीं थीं। इस दौरान उन्होंने अपनी बॉडी पर काफी ज्यादा वर्क किया है।आपको जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने रेसलिंग के अलावा Nutritional Therapy का कोर्स भी पूरा किया है, जिस वजह से उन्हें अपनी फिटनेस पर काम करने का अच्छा मौका मिलता है। उन्होंने कई बार कहा है कि प्रो-रेसलर होने की वजह से उन्हें अपनी फिटनेस पर काफी ज्यादा काम करना पड़ता है।1- WWE ने उन्हें एक बार कुछ समय के लिए फायर कर दिया थाBigDub360@BigDub360the #Emmalution returns to @WWE. Welcome back @TenilleDashwood #SmackDown11the #Emmalution returns to @WWE. Welcome back @TenilleDashwood #SmackDown https://t.co/IkqSoLm1mM2014 के दौरान एमा पर आरोप लगे थे कि उन्होने वॉलमार्ट स्टोर से आईपैड केस चुराया है, जिसके बाद इस केस की सावधानी से जांच की गई थी। जांच के बाद पाया गया था कि उन्होंने स्टोर पर अपने सारे सामान के पैसे दे दिए थे लेकिन स्टोर से ही वो आइटम सही से स्कैन नहीं हुआ था।इस न्यूज के आने के बाद ही WWE ने उन्हें रिलीज कर दिया था। हालांकि, जब जांच के बाद सच सामने आया था तो कंपनी ने उन्हें तुरंत हायर कर लिया था। एमा इसके बाद ज्यादा समय के लिए WWE का हिस्सा नहीं रहीं और 2017 में कंपनी ने उन्हें रिलीज कर दिया था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।