WWE इस वक्त अगले इवेंट हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) को बिल्ड करने में वयस्त है। बता दें, इस इवेंट से पहले केवल स्मैकडाउन (SmackDown) के एक एपिसोड का आयोजन करना बाकी रह गया है। इस साल Hell in a Cell इवेंट के बिल्ड-अप के दौरान कुछ बेहतरीन स्टोरीलाइंस देखने को मिली हैं और इस दौरान कई सुपरस्टार्स को बड़ा पुश दिया गया है।
हालांकि, पिछले कुछ समय में WWE में कई बेहतरीन चीज़ें देखने को मिली है लेकिन इस दौरान कंपनी ने कुछ ऐसी भी चीज़ें की हैं जिनके लिए उनकी काफी आलोचना की गई है। इस वक्त WWE में कई ऐसी चीज़ें हैं जिनमें सुधार की जरूरत है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE में जल्द-से-जल्द होनी चाहिए।
4- WWE में जल्द-से-जल्द नए विमेंस टैग टीम चैंपियंस मिलना
कई हफ्ते पहले साशा बैंक्स & नेओमी Raw के एक एपिसोड के दौरान अपने विमेंस टैग टीम टाइटल्स जॉन लॉरिनेटिस के ऑफिस में रखकर चली गई थीं। इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स को सस्पेंड करते हुए उनसे टाइटल वापस ले लिया गया था और नए विमेंस टैग टीम चैंपियंस के लिए टूर्नामेंट कराने की बात सामने आई थी।
हालांकि, अभी तक इस टूर्नामेंट की शुरुआत नहीं हो पाई है। देखा जाए तो साशा & नेओमी से विमेंस टैग टीम टाइटल्स लिये हुए काफी वक्त बीत चुका है इसलिए WWE को जल्द-से-जल्द नए विमेंस टैग टीम चैंपियंस मिलना चाहिए। WWE में इस वक्त कई ऐसे टीम्स मौजूद हैं जो कि नए विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनना डिजर्व करते हैं।
3- WWE सुपरस्टार ऐज के फैक्शन को चौथा मेंबर मिलना
WWE सुपरस्टार ऐज अपने जजमेंट डे फैक्शन में अभी तक डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ली को शामिल कर चुके हैं। अब ऐज अपने फैक्शन में चौथे मेंबर को जोड़ना चाहते हैं और सोशल मीडिया के जरिए वो कई अलग-अलग सुपरस्टार्स को अपने फैक्शन के चौथे मेंबर के रूप में टीज़ कर रहे हैं। इस चीज़ को लेकर फैंस की भी उत्सुकता काफी बढ़ चुकी है।
देखा जाए तो ऐज को जल्द ही अपने फैक्शन में चौथे मेंबर को शामिल कर देना चाहिए और अगर ऐज इस चीज़ में देरी करते हैं तो संभव है कि फैंस की जजमेंट डे के चौथे मेंबर को लेकर उत्सुकता में कमी आ सकती है। वहीं, अगर जजमेंट डे में चौथे मेंबर की सही समय पर एंट्री होती है तो वो सुपरस्टार काफी लाइमलाइट में आ सकता है।
2- WWE में वीर महान और रे मिस्टीरियो के बीच मैच होना
WWE Raw में कुछ हफ्ते रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक ने वापसी करते हुए वीर महान के साथ दुश्मनी जारी रखी थी। रे मिस्टीरियो की वापसी के बाद ऐसा लगा था कि उनका वीर महान के खिलाफ जल्द ही मैच देखने को मिल सकता है, हालांकि, अभी तक यह मैच देखने को नहीं मिल पाया है।
बता दें, इस साल वीर महान की Raw में वापसी के बाद रे मिस्टीरियो के खिलाफ उनका मैच बुक किया गया था लेकिन यह मैच नहीं हो पाया था। देखा जाए तो इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फिउड शुरू हुए काफी वक्त बीत चुका है और इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच बिना मैच कराए इस फिउड को आगे बढ़ाने का कोई मतलब नहीं बनता है। यही नहीं, फैंस भी इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच होते हुए देखना चाहते हैं।
1- WWE में रोमन रेंस के नए फिउड की शुरुआत होना
रोमन रेंस WrestleMania 38 में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। हालांकि, रोमन के अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनने के लगभग दो महीने बीत जाने के बावजूद भी अभी तक उनके सिंगल्स फिउड की शुरुआत नहीं हुई है और यह काफी हैरानी की बात है।
देखा जाए तो फैंस भी WWE में रोमन रेंस के अगले सिंगल्स फिउड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं इसलिए WWE को रोमन रेंस का अगला फिउड शुरू करने में देरी नहीं करनी चाहिए। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि WWE रोमन रेंस का अगला फिउड शुरू करने को लेकर कोई जल्दीबाजी नहीं करना चाहती है और रोमन रेंस पिछले हफ्ते SmackDown में नजर भी नहीं आए थे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।