4 धमकदार चीज़ें जो WWE Extreme Rules 2022 में जरूर होनी चाहिए

things should happen extreme rules 2022 wwe
Extreme Rules 2022 में जरूर होनी चाहिए ये धमाकेदार चीज़ें

Extreme Rules 2022: WWE Extreme Rules 2022 की तैयारियां अब लगभग समाप्त हो चुकी हैं और इस प्रीमियम लाइव इवेंट से पूर्व केवल एक स्मैकडाउन (SmackDown) एपिसोड बाकी रह गया है। इस इवेंट में रोंडा राउजी (Ronda Rousey), सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और ऐज (Edge) समेत कई दिग्गज सुपरस्टार्स परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे।

किसी मैच में 'आई क्विट' की शर्त को जोड़ा गया है तो किसी में लैडर या 'फाइट पिट' की शर्त को जोड़ा गया है और ये सब चीज़ें इस इवेंट को यादगार बना रही होंगी। इस आर्टिकल में हम उन 4 चीज़ों के बारे में आपको बताएंगे, जो Extreme Rules 2022 में जरूर होनी चाहिए।

#)WWE Extreme Rules में रोंडा राउजी की जीत होनी चाहिए

Liv Forever 💙✨💫96 days as our champion 💫@YaOnlyLivvOnce https://t.co/EKsRYqQYIu

WWE Extreme Rules 2022 में लिव मॉर्गन को रोंडा राउजी के खिलाफ अपने SmackDown विमेंस टाइटल को डिफेंड करना होगा, जिसे उन्होंने Money in the Bank 2022 में राउजी पर कैश-इन करते हुए जीता था। इस दौरान मॉर्गन, SummerSlam में राउजी और Clash at the Castle में शायना बैज़लर को हराकर अपनी चैंपियनशिप बेल्ट को रिटेन कर चुकी हैं।

इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि मॉर्गन का टाइटल रन उतना शानदार नहीं रहा जितनी उम्मीद की जा रही थी। जबसे इस स्टोरीलाइन में बैज़लर आईं, फैंस तभी से रोंडा राउजी vs शायना बैज़लर चैंपियनशिप फ्यूड की मांग कर रहे हैं, इसलिए इस आइकॉनिक फ्यूड की शुरुआत के लिए बेहतर होगा कि मॉर्गन अब चैंपियनशिप हार जाएं।

#)ऐज vs फिन बैलर 'आई क्विट' मैच शो को हेडलाइन करे

WrestleMania 38 के बाद ऐज ने द जजमेंट डे नाम के फैक्शन की शुरुआत की, लेकिन कुछ समय बाद फिन बैलर, रिया रिप्ली और डेमियन प्रीस्ट ने मिलकर उन्हें ग्रुप से बाहर निकाल दिया था। अब डॉमिनिक मिस्टीरियो भी इस हील फैक्शन का हिस्सा बन चुके हैं।

आपको बता दें कि रेटेड-आर सुपरस्टार अभी तक डेमियन प्रीस्ट, डॉमिनिक और प्रीस्ट-बैलर की टीम को मात दे चुके हैं और अब Extreme Rules में उनकी भिड़ंत बैलर से होगी, जिसमें 'आई क्विट' की शर्त को जोड़ा गया है। दोनों सुपरस्टार्स अनुभवी हैं और मैच कार्ड में कोई अन्य मुकाबला ऐसा नजर नहीं आता जिसकी स्टार पावर ऐज और बैलर से ज्यादा हो। वहीं उनके एक्शन से भरपूर खतरनाक मुकाबले से शो का अंत होना, Extreme Rules 2022 को यादगार बना सकता है।

#)मैट रिडल को जीत मिले

Breaking:Daniel Cormier will serve as guest referee for next Saturday’s Fight Pit Match between Matt Riddle and Seth Rollins at WWE’s Extreme Rules in Philly. Oct. 8. No, seriously. It’s really happening. Oct. 8. Incredible. https://t.co/Ri8tHOTcU1

इस बात में कोई संदेह नहीं कि रैंडी ऑर्टन के साथ टीम बनाकर रिडल ने खूब फेम हासिल किया है और वही फेम अब उन्हें एक सिंगल्स रेसलर के तौर पर सफलता दिला रहा है। Extreme Rules में उनका सैथ रॉलिंस से 'फाइट पिट' मैच होगा, जिसमें UFC लैजेंड डेनियल कॉर्मियर स्पेशल गेस्ट रेफरी की भूमिका निभा रहे होंगे।

आपको बता दें कि WWE Clash at the Castle में द ऑरिजिनल ब्रो को संघर्षपूर्ण मुकाबले में रॉलिंस के हाथों हार मिली थी, लेकिन द विजनरी के खिलाफ एक और हार उन्हें बहुत नुकसान पहुंचा सकती है। कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स में से एक बनने की ओर अग्रसर होने के लिए रिडल को इस जीत की रॉलिंस से कहीं ज्यादा जरूरत है।

#)ब्रे वायट वापसी कर ब्रॉन स्ट्रोमैन को कन्फ्रंट करें

The White Rabbit is expected to be revealed at Extreme Rules #WhiteRabbit #BrayWyatt #TheFiend #WWE #Smackdown #WWERaw #ExtremeRules https://t.co/UeEwR3P9OK

इन दिनों ब्रे वायट, WWE में वापसी की खबरों को लेकर बड़े आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं और उम्मीद की जा रही है कि वो Extreme Rules में धमाकेदार एंट्री ले सकते हैं। अब बड़ा सवाल ये है कि अगर उनकी वाकई में वापसी होती है तो उन्हें किस सुपरस्टार के खिलाफ स्टोरीलाइन दी जाएगी।

हालांकि ब्रॉन स्ट्रोमैन, WWE Extreme Rules के मैच कार्ड में शामिल नहीं हैं, लेकिन द मॉन्स्टर अमंग मैन के साथ उनकी फ्यूड धमाकेदार रह सकती है। वायट ये कहकर इस दुश्मनी की नींव रख सकते हैं कि Payback 2020 में ब्रॉन स्ट्रोमैन के पिन होने के कारण ही उन्हें रोमन रेंस के हाथों अपना यूनिवर्सल टाइटल हारना पड़ा था। यानि वायट अपनी चैंपियनशिप हार का ठीकरा स्ट्रोमैन पर फोड़ सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment