#2 WWE SmackDown में एलिस्टर ब्लैक को अपनी कहानी आगे बढ़ानी चाहिए
एलिस्टर ब्लैक का पहला किरदार फैंस के बीच वो पकड़ नहीं बना पाया जिसकी उम्मीद थी और उसके लिए क्रिएटिव टीम जिम्मेदार है। जब क्रिएटिव टीम इनके किरदार को आराम से फैंस के बीच ला सकती थी तो उसे इनके किरदार के साथ जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए थी। अब इस बार क्या कुछ अलग होगा?
इस हफ्ते एलिस्टर एक किताब से पढ़ रहे थे जो उनके किरदार को रोमांचक बनाती है। अब अगर WWE इनके किरदार को एकदम से सबके सामने लाने की बजाय फैंस के रिएक्शन को देखे और उस आधार पर कदम बढ़ाए तो वो सबके लिए फायदेमंद होगा। एलिस्टर का ये किरदार खराब करना एक बड़ी भूल होगी।
#1 WWE SmackDown में ऐज को आकर डेनियल ब्रायन के मौके को खराब करना चाहिए
डेनियल ब्रायन और ऐज के बीच की कहानी Fastlane के समय से ही अधूरी चल रही है और अब वो मौका आया है जब ये लड़ाई दोबारा हो सकती है। डेनियल ब्रायन अगर इस बार रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नहीं हरा पाते हैं तो उन्हें SmackDown छोड़ना पड़ेगा पर क्या हो अगर ये मैच एक सिंगल्स मैच ही ना हो।
ऐज आकर अगर डेनियल को मैच में चोटिल कर दें या किसी भी प्रकार से दखल दे दें तो उससे ना तो मैच सही तरह से समाप्त होगा और ना ही डेनियल को SmackDown से जाना पड़ेगा। इसके उलट इन दोनों के बीच एक लड़ाई की शुरुआत हो जाएगी जो बेहद अच्छी होगी और उससे सबको फायदा होगा।