जॉन सीना (John Cena) WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। उन्होंने WWE में रहते हुए काफी ज्यादा नाम कमाया है। खैर, जॉन सीना के लिए आज का दिन खास है। दरअसल, 23 अप्रैल 1977 को जॉन सीना का जन्म वेस्ट न्यूबरी में हुआ था। इस दिग्गज के लिए अपना जन्मदिन काफी ज्यादा खास रहेगा।happy birthday to the bestie John Cena pic.twitter.com/X4KDOJyFtu— zoe 🧛🏼‍♀️ (@ryujmyg) April 23, 2021जॉन सीना ने WWE में काफी सफलता हासिल की है और उन्हें ढेरों फैंस है और हर कोई अपने पसंदीदा सुपरस्टार के बारे में जानना चाहता है। इस आर्टिकल में हम जॉन सीना से जुड़ी 4 बड़ी बातों के बारे में बात करने वाले हैं जो आपको जरूर जाननी चाहिए4- WWE दिग्गज जॉन सीना के पसंदीदा रेसलर्स हल्क होगन, रोडी पाइपर और द आयरन शेक हैंDo you @WWE universe want to see a match between John cena vs Hulk hogan in a falls count anywhere match at #WrestleMania36 @WWE @JohnCena @HulkHogan #cenavshogan @WrestleMania pic.twitter.com/MiF4StB7qG— @collinwwe (@CollinClarke10) December 5, 2019जॉन सीना हमेशा से प्रोफेशनल रेसलिंग के फैन नहीं रहे हैं। उन्हें बॉडी बिल्डिंग काफी पसंद थी और इसके चलते उन्होंने WWE देखना शुरू किया था। हर एक WWE फैन के कुछ पसंदीदा सुपरस्टार्स रहते हैं जिन्हें वो अपना गुरु मानते हैं। जॉन सीना असल में हल्क होगन, रोडी पाइपर और द आयरन शेक को काफी पसंद करते थे। तीनों ही सुपरस्टार्स काफी प्रसिद्ध प्रोफेशनल रेसलर्स रहे हैं।इस दौरान सीना ने इन तीनों को देखते हुए खुद रेसलर बनने की कोशिश की। जॉन सीना ने कभी नहीं सोचा होगा कि उन्हें अपने पसंदीदा सुपरस्टार हल्क होगन के साथ रिंग में काम करने का मौका मिलेगा। दरअसल, 2005 के दौरान जॉन और होगन एक टैग टीम मैच का हिस्सा थे। इसके साथ ही जॉन सीना Royal Rumble 2008 का हिस्सा थे और रोडी पाइपर भी इस मुकाबले का हिस्सा थे। उन्होंने अपना पसंदीदा सुपरस्टार्स के साथ काम भी किया है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।