WWE दिग्गज John Cena के बारे में 4 बातें जो आपको जरूर जाननी चाहिए

WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं जॉन सीना
WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं जॉन सीना

जॉन सीना (John Cena) WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। उन्होंने WWE में रहते हुए काफी ज्यादा नाम कमाया है। खैर, जॉन सीना के लिए आज का दिन खास है। दरअसल, 23 अप्रैल 1977 को जॉन सीना का जन्म वेस्ट न्यूबरी में हुआ था। इस दिग्गज के लिए अपना जन्मदिन काफी ज्यादा खास रहेगा।

जॉन सीना ने WWE में काफी सफलता हासिल की है और उन्हें ढेरों फैंस है और हर कोई अपने पसंदीदा सुपरस्टार के बारे में जानना चाहता है। इस आर्टिकल में हम जॉन सीना से जुड़ी 4 बड़ी बातों के बारे में बात करने वाले हैं जो आपको जरूर जाननी चाहिए

4- WWE दिग्गज जॉन सीना के पसंदीदा रेसलर्स हल्क होगन, रोडी पाइपर और द आयरन शेक हैं

जॉन सीना हमेशा से प्रोफेशनल रेसलिंग के फैन नहीं रहे हैं। उन्हें बॉडी बिल्डिंग काफी पसंद थी और इसके चलते उन्होंने WWE देखना शुरू किया था। हर एक WWE फैन के कुछ पसंदीदा सुपरस्टार्स रहते हैं जिन्हें वो अपना गुरु मानते हैं। जॉन सीना असल में हल्क होगन, रोडी पाइपर और द आयरन शेक को काफी पसंद करते थे। तीनों ही सुपरस्टार्स काफी प्रसिद्ध प्रोफेशनल रेसलर्स रहे हैं।

इस दौरान सीना ने इन तीनों को देखते हुए खुद रेसलर बनने की कोशिश की। जॉन सीना ने कभी नहीं सोचा होगा कि उन्हें अपने पसंदीदा सुपरस्टार हल्क होगन के साथ रिंग में काम करने का मौका मिलेगा। दरअसल, 2005 के दौरान जॉन और होगन एक टैग टीम मैच का हिस्सा थे। इसके साथ ही जॉन सीना Royal Rumble 2008 का हिस्सा थे और रोडी पाइपर भी इस मुकाबले का हिस्सा थे। उन्होंने अपना पसंदीदा सुपरस्टार्स के साथ काम भी किया है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

3- केविन फेडरलाइन ने जॉन सीना को हराया है

WWE
WWE

केविन फेडरलाइन से ज्यादा भारतीय प्रशंसक परिचित नहीं होंगे। दरअसल, वो काफी प्रसिद्ध अमेरिकी रैपर है। 2006 के दौरान वो अपनी एल्बम का प्रमोशन करने के लिए WWE में आए थे। इस दौरान केविन का मैच अचानक से जॉन सीना के खिलाफ तय हो गया। सभी को लग रहा था कि सीना की जीत हो जाएगी।

जॉन सीना के पास ज्यादा अनुभव नहीं था। इसके बावजूद उमागा की मैच में इंटरफेरेंस देखने को मिली थी और इसके चलते सीना की हार हुई। बड़ी बात ये थी कि जॉन सीना जैसे दिग्गज को केविन फेडरलाइन ने पिन कर दिया था। काफी कम लोगों को जॉन सीना से जुड़े इस फैक्ट के बारे में जानकारी होगी।

2- जॉन सीना ने WWE के बाहर चैंपियनशिप जीती हुई है

image via OVW
image via OVW

जॉन सीना ने अपने पूरे रेसलिंग करियर में WWE के लिए ही काम किया है। उन्होंने इस दौरान कई सारी चैंपियनशिप जीती हैं। साथ ही वो कई सारे दिग्गजों को पराजित करने में सफल रहे हैं। इसके बावजूद WWE में आने से पहले उन्होंने OVW में काफी समय तक काम किया था। इस दौरान वो चैंपियन बने थे।

जॉन सीना ने इस दौरान OVW हैवीवेट टाइटल पर एक बार कब्जा किया था। साथ ही वो पूर्व WWE सुपरस्टार रीको के साथ मिलकर वहां टैग टीम चैंपियन भी बने थे। इसके अलावा उन्होंने 1999 में अल्टीमेट प्रो रेसलिंग नाम की कंपनी में भी हैवीवेट चैंपियनशिप जीती थी। इन सबके बारे में शायद ही किसी को जानकारी होगी।

1- जॉन सीना ने दो शादियां की है

WWE
WWE

जॉन सीना अपने फुल टाइम WWE करियर के दौरान ज्यादातर मौकों पर सिंगल्स एक्शन में ही दिखाई दिए हैं। इसके चलते सभी को लगता है कि जॉन सीना ने शादी नहीं की है। जॉन सीना ने दो शादियां की है। जॉन सीना ने 2009 में शादी की थी लेकिन 2012 में वो एलिजाबेथ से अलग हो गए थे। इसके बाद सीना WWE सुपरस्टार निकी बैला के साथ रिलेशनशिप में थे।

वो दोनों काफी समय से रिलेशनशिप में थे। इसके बावजूद उन्होंने कभी शादी नहीं की। 2018 में दोनों अलग हो गए। खैर, जॉन सीना ने अपनी गर्लफ्रेंड शे शारियटज़देह से अक्टूबर 2020 में शादी की। अभी दोनों साथ है। जॉन सीना के शादीशुदा जीवन के बारे में काफी कम लोगों को जानकरी है।

Quick Links