Roman Reigns and Sami Zayn: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का अगला एपिसोड काफी ज्यादा खास रहने वाला है। दरअसल, रोमन रेंस (Roman Reigns) और सैमी ज़ेन (Sami Zayn) टीम बनाकर जॉन सीना (John Cena) और केविन ओवेंस (Kevin Owens) के खिलाफ लड़ने वाले हैं। यह साल का आखिरी एपिसोड है और WWE ने इसे खास बनाने की पूरी तैयारी कर ली है। इस मैच में दोनों टीमों में बड़े सुपरस्टार्स हैं। हालांकि, रिपोर्ट्स के अनुसार रोमन रेंस और सैमी ज़ेन को हार मिल सकती है। इसके बाद फैंस देखना चाहेंगे कि ब्लडलाइन फैक्शन के बीच क्या होता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 चीज़ों को लेकर बात करेंगे, जो रोमन रेंस और सैमी ज़ेन के SmackDown के अगले एपिसोड में हारने के बाद हो सकती हैं। 4- सैमी ज़ेन को तुरंत फैक्शन से बाहर करना TheRomanReignsTheGuy // Fansite For Roman Reigns@TheRomanRTheGuyMore #SmackDown Digitals by WWE #TheBloodline 🏽🩸#RomanReigns #TheUsos #SoloSikoa #SamiZayn #PaulHeyman62More #SmackDown Digitals by WWE #TheBloodline ☝🏽🩸#RomanReigns #TheUsos #SoloSikoa #SamiZayn #PaulHeyman https://t.co/86dTUOpYDeसैमी ज़ेन ने रोमन रेंस और ब्लडलाइन के प्रति अपनी वफादारी पेश कर दी है। हालांकि, अभी भी ट्राइबल चीफ, सैमी की परीक्षा लेना चाहते हैं। इसी वजह से वो सैमी को ओवेंस के खिलाफ बुक कर रहे हैं। अगर इस मैच में सैमी की गलती के कारण ब्लडलाइन की हार होती है, तो रोमन को गुस्सा आ सकता है। वो द उसोज़ और सोलो सिकोआ के साथ मिलकर सैमी पर हमला कर सकते हैं। साथ ही सैमी ज़ेन को हार का जिम्मेदार ठहराकर तुरंत फैक्शन से बाहर कर सकते हैं। अगर ऐसा कुछ होता है तो यह साल 2022 के अंत में फैंस के लिए सही मायने में एक बड़ा सरप्राइज माना जाएगा। 3- केविन ओवेंस का रोमन रेंस को Royal Rumble में मैच के लिए चैलेंज करना WWE India@WWEIndiaThe Bloodline has arrived. @WWERomanReigns @WWEUsos @WWESoloSikoa @SamiZayn @HeymanHustle #SmackDown65385The Bloodline has arrived. ☝️ @WWERomanReigns @WWEUsos @WWESoloSikoa @SamiZayn @HeymanHustle #SmackDown https://t.co/09kOJv1wJNकेविन ओवेंस और जॉन सीना अगर जीत जाते हैं, तो कई चीज़ें संभव हैं। WWE यहां से रोमन रेंस और केविन ओवेंस के बीच मैच बुक कर सकता है। दरअसल, केविन ओवेंस टैग टीम मैच में ब्लडलाइन के सदस्यों को हराने के बाद बड़ा फैसला ले सकते हैं। वो रोमन रेंस को चैलेंज कर सकते हैं। उन्होंने पहले भी बताया है कि अभी रोमन के साथ उनकी दुश्मनी खत्म नहीं हुई है और उन्हें टाइटल के लिए रीमैच चाहिए। केविन अपनी जीत के आधार पर रोमन रेंस को Royal Rumble 2023 में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच लड़ने के लिए चुनौती दे सकते हैं। 2- रोमन रेंस, सैमी ज़ेन vs केविन ओवेंस मैच बुक कर सकते हैं Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_The Tribal Chief is proud of The Honorary Uce. 🥺#WWE #SmackDown #RomanReigns #SamiZayn491The Tribal Chief is proud of The Honorary Uce. 🥺#WWE #SmackDown #RomanReigns #SamiZayn https://t.co/rD5pqeJEDkरोमन रेंस ने सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस को आमने-सामने लाने के लिए टैग टीम मैच तय किया है। इससे वो मैच पर कंट्रोल रख पाएंगे और देखना चाहेंगे कि सैमी अपने दोस्त को निशाना बनाते हैं या नहीं। अगर इस मैच में रोमन और सैमी की हार हो जाती है, तो ट्राइबल चीफ बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं होंगे। ऐसे में वो सैमी ज़ेन को केविन ओवेंस से बदला लेने और सीधा सिंगल्स मैच लड़ने के लिए कह सकते हैं। वो एडम पीयर्स से यह मैच तय करने के लिए भी कह सकते हैं। इस एंगल से स्टोरीलाइन काफी ज्यादा रोचक बन जाएगी। साथ ही फैंस को केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन का सिंगल्स मैच देखने को मिलेगा। 1- WWE सुपरस्टार सैमी ज़ेन और रोमन रेंस के बीच धीरे-धीरे दरार आना Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@WWERomanReigns talking trash at the camera while hugging @SamiZayn = CINEMA #Smackdown #WWE29257.@WWERomanReigns talking trash at the camera while hugging @SamiZayn = CINEMA 🎥#Smackdown #WWE https://t.co/DwSOS38KgXWWE काफी महीनों से ब्लडलाइन और सैमी ज़ेन के बीच स्टोरीलाइन चला रहा है। यह दुश्मनी काफी धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है और WWE इसे इसी तरह से आगे बढ़ाना चाहेगा। अगर SmackDown में रोमन रेंस और सैमी ज़ेन की हार होती है, तो उनके बीच अनबन देखने को मिल सकती है। रोमन रेंस तुरंत सैमी को गुस्से में आकर फैक्शन से दूर करने के बजाय उन्हें अलग-अलग चीज़ें करने के ऑर्डर दे सकते हैं। बाद में जब उनके बीच दरार बढ़ जाएगी, तब रेंस उन्हें धोखा देते हुए ब्लडलाइन फैक्शन से बाहर कर सकते हैं। इस तरह स्टोरीलाइन बढ़ाने से फैंस की रुचि WWE टीवी पर बनी रहेगी। साथ ही रेटिंग्स भी स्थिर रहेगी। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।