सैथ रॉलिंस का WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल होना
संभावनाएं काफी अधिक हैं कि WrestleMania Backlash में सिजेरो को रोमन रेंस के खिलाफ WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच मिल सकता है। लेकिन सवाल उसके बाद खड़ा होगा कि उससे अगले पीपीवी और खासतौर पर Summerslam जैसे बड़े इवेंट के लिए WWE इस स्टोरीलाइन को कैसे आगे बढ़ाएगी।
उसके लिए फ्यूड में रेंस के खिलाफ बड़ी स्टार पावर वाले एथलीट का होना जरूरी है। इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि सिजेरो अच्छे इन रिंग परफॉरमर हैं, लेकिन स्टार पावर के मामले में टॉप सुपरस्टार्स के सामने मात खा जाते हैं। इसलिए बेहतर होगा कि आने वाले हफ्तों में रॉलिंस को इस फ्यूड में शामिल किया जाए।
Edited by Aakanksha