जिमी उसो की वापसी होना
WWE WrestleMania 36 में जिमी उसो को घुटने में चोट आई थी और तभी से वो WWE रिंग में मैच लड़ने वापस नहीं आए हैं। इसी वजह से उनके भाई जे उसो को Summerslam 2020 के बाद रोमन रेंस के साथ स्टोरीलाइन में शामिल होने का अवसर मिला। Hell in a Cell 2020 पीपीवी में जिमी उसो वापस नजर आए थे, जहां रोमन ने उनपर गिलोटीन चोक लगा दिया था, इसी कारण मजबूरी में जे उसो ने रेंस को अपना ट्राइबल चीफ स्वीकार किया था।
काफी समय से कयास लगाए जाते रहे हैं कि जिमी वापसी कर इस स्टोरीलाइन में शामिल हो सकते हैं, लेकिन WWE उनकी वापसी को उम्मीद से अधिक लंबा खींच रही है। WrestleMania 37 के बाद WWE के नए सीजन की शुरुआत हो चली है, इसलिए इस फ्यूड को नई दिशा में आगे बढ़ाने के लिए WWE को जिमी की वापसी अब करवा देनी चाहिए।
Edited by Aakanksha