अपने ग्रुप में किसी विमेंस सुपरस्टार को शामिल करना चाहिए
रोमन रेंस का हील किरदार किस कदर अन्य सुपरस्टार्स पर कहर ढा रहा है, वो हम पिछले कई महीनों से देखते आ रहे हैं। फिलहाल रोमन के प्लांस के पीछे पॉल हेमन जैसे किसी मास्टरमाइंड की भूमिका निभा रहे हैं, वहीं जो भी रेंस को चुनौती देना चाहता है उसे पहले जे उसो से गुजरना होता है।
अब किसी विमेंस सुपरस्टार के इस ग्रुप में शामिल होने से नई और दिलचस्प स्टोरीलाइंस के शुरू होने के दरवाजे खुल सकते हैं। WWE दिग्गज और रेंस के कज़िन द रॉक की बेटी सिमोन जॉनसन काफी समय से WWE परफॉरमेंस सेंटर में ट्रेनिंग ले रही हैं। क्या उन्हें रेंस के ग्रुप में शामिल कर अगले साल WrestleMania 38 के लिए द रॉक vs रोमन रेंस मैच की नींव नहीं रखी जा सकती।
Edited by Aakanksha