Sheamus: क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2022) प्रीमियम लाइव इवेंट के दौरान WWE फैंस को कई यादगार पल देखने को मिले हैं। इस दौरान कई बड़े स्टार्स ने इस शो में हिस्सा लिया था लेकिन इवेंट में पूर्व WWE चैंपियन शेमस (Sheamus) नज़र नहीं आए थे, जिस वजह से फैंस को निराशा का सामना करना पड़ा था।Crown Jewel इवेंट से पहले सोलो सिकोआ, द उसोज और सैमी ज़ेन ने उनपर हमला कर दिया था। इस अटैक के बाद वो लाइव टीवी पर नज़र नहीं आए हैं। ऐसे में फैंस उनके लाइव टीवी रिटर्न का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस आर्टिकल में हम 4 चीज़ों के बारे में बात करेंगे जो शेमस अपने WWE रिटर्न पर कर सकते हैं। 4- WWE सुपरस्टार शेमस Raw में जा सकते हैं ꧁ . 𝒲𝒶𝓁𝓀𝒾𝓃𝑔 𝐼𝒹𝒾𝑜𝓉 𝑀𝑜𝓂𝑒𝓃𝓉. ꧂@AngelicIllusion#Sheamus couldn’t get rid of #RicardoRodriguez even if he tried. #AlbertoDelRio #WWE twitter.com/i/web/status/1…1#Sheamus couldn’t get rid of #RicardoRodriguez even if he tried. #AlbertoDelRio #WWE twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/Rjpj9gcpx5रे मिस्टीरियो हाल ही में SmackDown में आए हैं। इससे पहले वो Raw रोस्टर का हिस्सा थे, जहां वो जजमेंट डे ग्रुप के अटैक से परेशान हो गए थे, जिसके बाद वो SmackDown शो का हिस्सा बन गए थे। SmackDown में आने के बाद उन्हें काफी ज्यादा फायदा हुआ है। कुछ ऐसा ही शेमस भी कर सकते हैं।शेमस, गुंथर और इम्पीरियम के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा थे। इसके अलावा अब ब्लडलाइन ने भी उन्हें निशाना बनाया है। ऐसे में अब वो भी रे मिस्टीरियो की तरह ब्रांड को स्विच कर सकते हैं। इससे वो यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप स्टोरीलाइन का हिस्सा भी बन सकते हैं। इसके अलावा फैंस को भी कई नई स्टोरीलाइंस देखने का मौका मिल सकती हैं।3- SmackDown वर्ल्ड कप जीत सकते हैं Instagram: AWrestlingHistorian@LetsGoBackToWCW10/30/2016Sheamus & Antonio Cesaro defeated The New Day by disqualification at #HellInACell from the TD Garden in #WWEBoston, Massachusetts#Sheamus #CelticWarrior #AreYouNotEntertained #BrogueTown #IrishCurse #Cesaro #CesaroSection #KingOfSwing #TheNewDay #WWE #WWEHistory210/30/2016Sheamus & Antonio Cesaro defeated The New Day by disqualification at #HellInACell from the TD Garden in #WWEBoston, Massachusetts#Sheamus #CelticWarrior #AreYouNotEntertained #BrogueTown #IrishCurse #Cesaro #CesaroSection #KingOfSwing #TheNewDay #WWE #WWEHistory https://t.co/rCwx9Rrnbeपिछले कुछ समय से शेमस लगातार संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्हें गुंथर के खिलाफ दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अगर एक बार फिर से उन्हें चैंपियनशिप मैच में गुंथर का सामना करना है तो उन्हें SmackDown वर्ल्ड कप जीतना होगा।इस टूर्नामेंट में उनकी मदद द ब्रॉलिंग ब्रूट्स कर सकते है। द ब्रॉलिंग ब्रूट्स की मदद से वो इस टूर्नामेंट को जीत सकते हैं और एक बार फिर से गुंथर को टाइटल मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं। ये मैच काफी ज्यादा यादगार हो सकता है क्योंकि दोनों ही अपने इन-रिंग वर्क के लिए जाने जाते हैं।2- शेमस WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को चैलेंज कर सकते हैं Osama Ahmed@tooboredbruhMade this one yesterday. #wwe #sheamus #butch #BrawlingBrutes #raw #SmackDownMade this one yesterday. #wwe #sheamus #butch #BrawlingBrutes #raw #SmackDown https://t.co/fy2DMblAhKCrown Jewel 2022 में रोमन रेंस का सामना लोगन पॉल से हुआ था। इस मैच में दोनों ही स्टार्स के इन-रिंग वर्क को फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया था। हालांकि, अंत में रोमन रेंस ने जीत हासिल की थी। इस मैच के बाद अब फैंस उनकी नेक्स्ट स्टोरीलाइन को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं।अब WWE उनके और शेमस के बीच मैच बुक कर सकता है। शेमस पर द ब्लडलाइन ने अटैक किया था, जिसे लेकर अब वो रोमन रेंस पर हमला कर सकते हैं। Royal Rumble में रोमन रेंस किस स्टार के खिलाफ नज़र आएंगे, इसे लेकर अभी तक कोई भी अपडेट नहीं मिला है। इस भूमिका में शेमस नज़र आ सकते हैं।1 द ब्लडलाइन पर अटैक कर सकते हैं FirstSportz@SportzFirstMajor Tag Team Bout Changed for Crown Jewel, Huge Stipulation added for Highly Anticipated Match dlvr.it/Sbw81t #WWE #SHEAMUSMajor Tag Team Bout Changed for Crown Jewel, Huge Stipulation added for Highly Anticipated Match dlvr.it/Sbw81t #WWE #SHEAMUSशेमस इस बार Crown Jewel इवेंट में नज़र नहीं आए थे क्योंकि SmackDown के एक एपिसोड के दौरान सोलो सिकोआ, द उसोज और सैमी जेन ने उनपर अटैक कर दिया था। इस अटैक के बाद वो इन-रिंग एक्शन से भी दूर हैं। इस वजह से वो अपने रिटर्न पर द ब्लडलाइन पर अटैक कर सकते हैं।इस दौरान द ब्रॉलिंग ब्रूट्स भी शेमस के साथ नज़र आ सकते हैं। द ब्रॉलिंग ब्रूट्स और द उसोज इससे पहले टैग टीम चैंपियनशिप मैच में भी एक-दूसरे का सामना कर चुके हैं। ऐसे में यह स्टोरीलाइन और ज्यादा दिलचस्प बन सकती है, जिसमें शेमस, द ब्लडलाइन से अपने ऊपर हुए अटैक का बदला ले सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।