WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) 2021 पीपीवी एक-एक दिन कर पास आता जा रहा है, जिसमें कई धमाकेदार चैंपियन vs चैंपियन मैच देखे जाने की संभावना है। मैच कार्ड में अभी तक कुल 5 मुकाबलों को जगह दी गई है। जिनमें रोमन रेंस (Roman Reigns) और बैकी लिंच (Becky Lynch) जैसे टॉप सुपरस्टार्स के मैच भी शामिल हैं।विमेंस और मेंस 5-ऑन-5 Survivor Series एलिमिनेशन मैचों के अलावा WWE vs यूनिवर्सल चैंपियन, Raw vs SmackDown विमेंस चैंपियन और यूएस vs आईसी चैंपियन मैच कार्ड में शामिल किए गए हैं। इस बीच रोमन vs बिग ई मैच पर भी सभी की नजरें टिकी होंगी, जो WWE की दोनों ब्रांड्स के सबसे बड़े चैंपियंस हैं।ये भिड़ंत फैंस के लिए किसी ड्रीम मुकाबले से कम नहीं है, इसलिए WWE को इसे ठीक तरीके से बुक करना होगा और ऐसी कई चीज़ें हैं जिनसे इस मैच को दिलचस्प बनाया जा सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 बड़ी चीज़ों के बारे में जो रोमन रेंस vs बिग ई मैच में जरूर होनी चाहिए।WWE Survivor Series में रोमन रेंस और बिग ई की क्लीन तरीके से हार नहीं होनी चाहिएRoman Reigns@WWERomanReignsYou come to my show, you come correct. Respect the top of the food chain. We eat first. #HeadOfTheTable #Smackdown9:18 AM · Nov 6, 2021181332116You come to my show, you come correct. Respect the top of the food chain. We eat first. #HeadOfTheTable #Smackdown https://t.co/aLXAtXMqmLरोमन रेंस पिछले साल Payback पीपीवी में WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। चैंपियनशिप बेल्ट अभी भी उन्हीं के पास है और इस दौरान ऐज, जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स को हराकर अपने टाइटल को डिफेंड कर चुके हैं। पिछले 400 से भी अधिक दिनों से चैंपियन बने हुए हैं और इस बात में भी कोई संदेह नहीं कि रेंस अभी अपने करियर के चरम समय पर चल रहे हैं।Randomwrestlingmatches@Randomwrestlin6Big E vs. Roman Reigns3:12 AM · Nov 10, 2021Big E vs. Roman Reigns https://t.co/BRYxnOV2mxदूसरी ओर बिग ई को पिछले साल ड्राफ्ट के बाद सिंगल्स पुश मिलना शुरू हुआ। पहले आईसी चैंपियन बने और इसी साल सितंबर के महीने में अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियन बने हैं। रेंस और बिग ई, दोनों को जबरदस्त मोमेंटम हासिल है और एक क्लीन तरीके से आई हार, दोनों को नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए किसी अन्य सुपरस्टार के दखल का एंगल देकर WWE इस मैच का अंत DQ से भी करवा सकती है।