जॉन सीना को 10 साल से ज्यादा उनके फैंस परफॉर्म करते हुए देखते आ रहे हैं, उनके फैंस उनसे कई ज्यादा प्रभावित हैं। लेकिन कुछ फैंस ऐसे है जो उन्हें नापसंद करते हैं, क्योंकि 2005 से 2011 के बीच उन्होंने वर्ल्ड टाइटल को हमेशा अपने पास रखा था। लेकिन उस समय के बाद कुछ फैंस उन्हें पसंद करने लगे थे क्योंकि धीरे-धीरे उनका मैच में सामना काफी टक्कर के प्रतिद्वंद्वी के साथ हुआ था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। अब लोग उन्हें पसंद करने लगे क्योंकि वो दूसरे सुपरस्टार्स को आगे आने के लिए पुश कर रहे हैं। जॉन सीना कई साल से WWE का हिस्सा हैं। लेकिन रैसलर्स से हटकर अगर उनकी बात की जाए, तो वो वाकई में काफी बेहतरीन सुपरस्टार हैं।
स्पोर्ट के प्रति सीना की निष्ठा
2007 में सीना को काफी इंजरी हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने तीन-चार महीने बाद वापसी भी कर ली थी। जॉन फिलहाल कंपनी में पार्ट टाइमर के रूप में काम करते हैं, लेकिन फिर भी वो उसमें अपना सौ प्रतिशत देते हैं। दरअसल चाहे वो रैसलिंग में हो, टीवी, रियलिटी शो या फिर प्रो रैसलिंग में हो, वो हमेशा से उसमें परफेक्ट रहे हैं।
वो अपने निक नेम से जाने जाते हैं
दरअसल जॉन सीना के मैच से पहले कई बार माइकल कोल ने जॉन को "बिग मैच जॉन" शाउट कर बुलाया है, जिसके बाद से ही फैंस उनको उसी नाम के जानने लगे थे। वहीं उनकी रिंग के अंदर की काबिलियत भी काफी बेहतरीन है। इसके अलावा उन्हें "यू कैन रैसल" के नाम से भी काफी जाना जाता है। हालांकि वो हर बार शॉन माइकल्स और एजे स्टाइल्स की तरह अच्छे मैच परफॉर्म नहीं कर पाते लेकिन उनके अंदर शो में शानदार प्रदर्शन देने का टैलेंट है। वहीं आप उनके केविन ओवंस, सीएम पंक और एजे स्टाइल्स के साथ मैच देख सकते हैं, जिनमें उन्हें उनके निक नेम के साथ बुलाया गया है।
द डॉक्टर ऑफ थुगानॉमिक्स
रैसलिंग में हर कोई जॉन सीना को हील के रूप में देखना चाहता है, लेकिन उन्होंने आखिरी में लिया, जिसके बाद उन्हें क्राउड द्वारा मेन इवेंट में काफी अच्छा पुश मिला। उस मौके को देखने के लिए पूरा WWE यूनिवर्स जुटा हुआ था, जब जॉन का 2012 में द रॉक के साथ सामना होने वाला था। दरअसल उन पर गिमिक काफी सूट कर रहा था, जोकि वो अपनी रियल लाइफ में अपने साथ रखते हैं। वहीं इसकी के कारण वो अपनी एल्बम भी सेल कर पाए थे।
उनके अच्छे काम के कारण लोग उनके लिए दुआ करते हैं
आप हमें बताइए ऐसा कौन सा एथलीट है, जिसे उनके करियर में 100 से ज्यादा मुराद पूरी करने के लिए आग्रह आया हो? जी हां, किसी को भी इतनी शुभकामनाएं नहीं मिली है। दरअसल बच्चे हमेशा उनसे मिलने के लिए उत्साहित रहते हैं। जॉन सीना के बारे में आपको कभी भी खराब सुनने को नहीं मिलेगा, उन्होंने अपनी लाइफ में चैरिटी वर्क भी बहुत किया हुआ है। हालांकि वो किसी के साथ भी अशिष्ट व्यवहार कर सकते हैं, लेकिन वो भी इसलिए क्योंकि WWE में उनका स्थान काफी ऊंचे स्थर पर है। लेखक- सीन एंडरमैन, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया