4 चीज़ें जो WWE को Survivor Series WarGames का रोमांच बढ़ाने के लिए करना चाहिए 

WWE Survivor Series बेहतरीन इवेंट साबित हो सकता है
WWE Survivor Series बेहतरीन इवेंट साबित हो सकता है

Survivor Series WarGames: WWE के अगले इवेंट सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames) के आयोजन में अब दो हफ्ते से भी कम समय रह गया है। बता दें, इस इवेंट का आयोजन 26 नंवबर (भारत में 27 नंवबर) को होने जा रहा है। इस साल Survivor Series का मुख्य थीम WarGames है और शो में 1-1 मेंस & विमेंस WarGames मैच देखने को मिलने वाले हैं।

Survivor Series में होने जा रहे दो WarGames मैचों के अलावा अभी तक इस इवेंट के लिए फिन बैलर vs एजे स्टाइल्स और रोंडा राउजी vs शॉट्जी मैच का ऐलान किया गया है। कुछ ऐसी चीज़ें हैं जो WWE को इस साल Survivor Series WarGames को बेहतरीन बनाने के लिए करना चाहिए। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE को Survivor Series WarGames का रोमांच बढ़ाने के लिए करना चाहिए।

4- WWE Survivor Series WarGames में शॉट्जी को रोंडा राउजी के खिलाफ मैच में ताकतवर दिखाना

WWE Survivor Series WarGames में रोंडा राउजी को शॉट्जी के खिलाफ मैच में अपना SmackDown विमेंस टाइटल डिफेंड करना है। शॉट्जी ने सिक्स-पैक चैलेंज मैच जीतकर इस मैच में जगह बनाई थी। हालांकि, फैंस इस मैच के लिए उतने ज्यादा उत्साहित नहीं दिखाई दे रहे हैं।

इस चीज़ की कमी रोंडा राउजी vs शॉट्जी के मैच को बेहतरीन बनाकर ही पूरा किया जा सकता है। देखा जाए तो अगर रोंडा राउजी के खिलाफ मैच में शॉट्जी को ताकतवर सुपरस्टार के रूप में बुक किया जाता है तो इस मैच में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच टक्कर का मुकाबला देखने को मिलेगा। इस वजह से यह मैच काफी शानदार साबित हो सकता है।

3- ब्रे वायट का वापसी के बाद इस इवेंट में पहला मैच बुक करना

WWE Extreme Rules में ब्रे वायट की वापसी हुई थी लेकिन अभी तक उनका मैच देखने को नहीं मिला है। हालांकि, ब्रे वायट के वापसी के बाद पहले फिउड की शुरूआत हो चुकी है। बता दें, ब्रे वायट ने पिछले हफ्ते SmackDown में एलए नाइट के साथ फिउड की शुरूआत की थी।

देखा जाए तो ब्रे वायट के वापसी के बाद पहले मैच को किसी खास इवेंट में बुक करना ज्यादा सही रहेगा। यही कारण है कि ब्रे वायट vs एलए नाइट मैच को Survivor Series WarGames में बुक कर देना चाहिए। अगर ऐसा होता है तो Survivor Series WarGames को लेकर दर्शकों के मन में उत्सुकता बढ़ेगी और यह बेहतर इवेंट साबित हो सकता है।

2- WWE Survivor Series WarGames में एजे स्टाइल्स vs फिन बैलर मैच के दौरान ऐज की वापसी

WWE सुपरस्टार ऐज Extreme Rules में फिन बैलर के खिलाफ मिली हार के बाद से ही टेलीविजन पर दिखाई नहीं दिए हैं। ऐज को ब्रेक पर गए हुए काफी समय बीत चुका है, इसलिए उनकी जल्द-से-जल्द वापसी कराना सही रहेगा। बता दें, Survivor Series WarGames में फिन बैलर vs एजे स्टाइल्स मैच होना है।

WWE द्वारा इस मैच के दौरान ऐज की वापसी कराने का मतलब बनता है। अगर ऐज इस मैच के दौरान वापसी करते हुए फिन बैलर की हार का कारण बनते हैं तो वो उनसे अपनी पिछली हार का बदला ले लेंगे। यही नहीं, ऐज की वापसी से Survivor Series WarGames का रोमांच भी काफी बढ़ जाएगा।

1- मेंस & विमेंस WarGames मैच के आखिरी कम्पटीटर का नाम शो के लिए सीक्रेट रखना

WWE Survivor Series WarGames में टीम बेली vs टीम बियांका ब्लेयर वॉरगेम्स मैच देखने को मिलने वाला है। बता दें, बेली की टीम में शामिल सभी सुपरस्टार्स के नाम सामने आ चुके हैं जबकि टीम बियांका के आखिरी सुपरस्टार के नाम का खुलासा होना अभी बाकी है। इसके अलावा अगर मेंस WarGames मैच की बात की जाए तो इस इवेंट में द ब्लडलाइन का सामना ड्रू मैकइंटायर, द ब्रॉलिंग ब्रूट्स & एक मिस्ट्री सुपरस्टार से होना है।

देखा जाए तो WWE को मेंस & विमेंस WarGames मैच में शामिल इन दोनों मिस्ट्री सुपरस्टार्स के नाम इवेंट तक गुप्त रखना चाहिए। इस प्रकार, Survivor Series WarGames को लेकर रोमांच बना रहेगा और इस इवेंट में इन दोनों मिस्ट्री सुपरस्टार्स के नाम का खुलासा होने पर ऑडियंस से जबरदस्त रिएक्शन मिल सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।