WWE में बिग डॉग कहे जाने वाले रोमन रेन्स को चाहने वाले पूरी दुनिया भर में उनके फैंस हैं। रोमन रेंस WWE यूनिवर्स का सबसे बड़ा चेहरा हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि अक्टूबर 2018 में रोमन रेंस ने बीमारी का एलान किया था और चले गए थे। यह रोमन रेन्स के फैंस के लिए एक बुरी खबर थी और कम्पनी को इससे काफी नुकसान भी हुआ।
लेकिन हाल ही में रोमन रेन्स की वापसी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। कम्पनी के चेयरमैन विंस मैकमैहन ने इस बात की जानकारी ट्वीट के जरिये दी। उन्होंने बताया कि रोमन रेन्स रॉ में आने वाले हैं और अपने हेल्थ स्थिति की जानकारी देने वाले हैं। यह खबर उनके फैंस के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। इस जानकारी के बाद से WWE यूनिवर्स में एक खलबली सी मच गयी है। जबकि अभी किसी को यह उम्मीद नहीं थी कि रोमन रेन्स इतनी जल्द WWE में वापस आएंगे। फिलहाल उनके आने की मुख्य वजह स्पष्ट नहीं है लेकिन WWE में कुछ भी बिना कारण के नहीं होता है, और इस सूची में हम कुछ कारणों पर एक नज़र डालेंगे कि रोमन रेन्स WWE में क्यों लौट रहे हैं:
4. द शील्ड का फिर एक साथ होना?
इस विकल्प की बहुत कम संभावना है कि रोमन वापस आये और एक बार फिर द शील्ड टीम बने। द शील्ड WWE की सबसे सफल टीमों में से एक हैं। द शील्ड ने WWE में अपनी शुरुआत एक खतरनाक हील के रूप में की थी। इस टीम ने अपने करियर में काफी सुर्खियां बटोरी हैं। हालाँकि रोमन रेन्स के जाने से पहले ही शील्ड के सभी मेंबर्स अलग-अलग हो गए थे, यहां तक कि उनके बीच आपस में ही राइवलरी बढ़ गयी थी। लेकिन शील्ड एक ऐसी टीम है जिसकी WWE में बहुत ज्यादा जरूरत है।
इसे देखते हुए हो सकता है कि शील्ड के सभी मेंबर्स एक बार फिर एकजुट हो जाये इसीलिए रोमन रेन्स वापस आ रहे हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
3. आगे की स्टोरीलाइन की प्लानिंग
जैसा कि हम पिछले कुछ हफ्तों से देख रहे हैं कि बैरन कॉर्बिन, बॉबी लैश्ले और ड्रू मैकइंटायर तीनों मिलकर एक हील के रूप में रॉ रोस्टर में काम कर रहे हैं। एलिमिनेशन चैंबर में बैरन कॉर्बिन का मुकाबला ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ हो रहा था तब इस मुकाबले के दौरान बॉबी लैश्ले और ड्रू मैकइंटायर बीच में आ गए और तीनों ने मिलकर ब्रॉन स्ट्रोमैन की बुरी तरह पिटाई की और उन्हें बुरी तरह घायल किया। उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन पर सिग्नेचर शील्ड पावरबॉम्ब का इस्तेमाल किया और उन्हें टेबल के ऊपर पटक दिया, उन्होंने यह पावरबॉम्ब बिल्कुल द शील्ड के अंदाज़ में ही मारा।
इसलिए जब WWE रिंग के अंदर प्रतिस्पर्धा करने के लिए क्लीयर हो जाता है, तो WWE को एक स्टोरीलाइन में निवेश करने में दिलचस्पी हो सकती है और रॉ के आगामी एपिसोड में संभावित स्टोरीलाइन के लिए रॉ के आगामी एपिसोड का उपयोग कर सकते हैं।
3. रैसलमेनिया 35 के मेन इवेंट के लिए सैथ रॉलिंस को समर्थन देने के लिए
इस बात में कोई शक नहीं है कि सैथ रॉलिन्स और रोमन रेन्स बहुत अच्छे दोस्त हैं। सैथ रॉलिन्स रॉयल रंबल मैच जीते और उन्होंने ब्रॉक लैसनर को अपने खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुना।
पिछले साल रोमन रेन्स का मुकाबला भी ब्रॉक लैसनर के खिलाफ रैसलमेनिया 34 में यूनिवर्सल चैंपियन के लिए हुआ था। लेकिन रोमन रेन्स यह मुकाबला जीतने में नाकाम रहे थे। रोमन को पता है कि ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल टाइटल को बंधक बनाकर रॉ को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
इसीलिए यह हो सकता है कि रोमन रेन्स रैसलमेनिया 35 के मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ अपने करीबी दोस्त सैथ रॉलिन्स को शुभकामनाएं दे सकते हैं। इससे पहले भी हमने देखा कि डीन एम्ब्रोज़ ने भी सैथ रॉलिन्स को मुकाबले के लिए शुभकामनाएं दी। रोमन रेन्स के बाद सैथ रॉलिंस ही रॉ रोस्टर में ब्रॉक को टक्कर देने और उनसे यूनिवर्सल टाइटल को वापिस लेने में सक्षम है।
1. कुछ बड़ा एलान करना
यह विकल्प सबसे ज्यादा संभावना वाला साबित हो सकता है।जैसा कि WWE के सीईओ विंस मैकमैहन ने ट्वीट किया है कि रोमन रेन्स अगले रॉ में अपने हेल्थ की स्थिति के बारे जानकारी देने का रहे हैं। लेकिन हमें लगता है रोमन रेन्स के आने का सही कारण उनकी वापसी की तारीख का ऐलान करना हो सकता है। हम उम्मीद करेंगे कि अब रोमन ल्यूकीमिया बीमारी से पूरी तरह ठीक हो गए हो और रोमन एक बार फिर WWE रिंग के अंदर लड़ने के लिए WWE यूनिवर्स को अनुमानित समय दे सकते हैं।
हालांकि, हमें इस स्थिति पर भी विचार करने की आवश्यकता है कि ल्यूकीमिया से उबरना इतना आसान नहीं है क्योंकि यह एक प्रकार का कैंसर है। उपचार संभवतः एक मानव शरीर को कमजोर कर सकता है और इसे शारीरिक रूप से अनफिट कर सकता है। इसे देखते हुए एक विपरीत संभावना यह भी हो सकती है कि रोमन रेन्स यह घोषणा करेंगे कि वे अभी ठीक नहीं हुए है और उन्हें WWE में वापसी करने में अभी बहुत लम्बा वक़्त भी लग सकता है।
लेकिन इससे पहले हमें कई बार रोमन रेन्स के स्वास्थ्य के बारे में काफी अच्छे अपडेट मिलते रहे है तो हमे लगता है कि वे WWE में जल्द वापसी करने वाले है।