Roman Reigns: WWE WrestleMania 39 के लिए रोमन रेंस (Roman Reigns) vs कोडी रोड्स (Cody Rhodes) मैच का ऐलान किया जा चुका है। कोडी रोड्स ने रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच जीतकर इस मैच में जगह बनाई है। कोडी रोड्स यह दावा भी कर चुके हैं कि वो रोमन रेंस को हराकर नए WWE अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन बन जाएंगे।रिपोर्ट्स में भी बताया गया है कि कोडी रोड्स WrestleMania 39 में रोमन रेंस की बादशाहत समाप्त कर देंगे। हालांकि, इस चीज़ की भी संभावना बनी हुई है कि कोडी रोड्स को इस इवेंट में ट्राइबल चीफ के खिलाफ हार का सामना करना पड़ सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि रोमन रेंस द्वारा WWE WrestleMania 39 में कोडी रोड्स को हराने की स्थिति में होगी।4- रोमन रेंस WWE में कोडी रोड्स की वापसी के बाद उन्हें हराने वाले पहले सुपरस्टार बन जाएंगे View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स ने वापसी के बाद अभी तक अपने द्वारा लड़े गए सभी मैचों में जीत दर्ज की है। ऐसा लग रहा है कि WWE का WrestleMania 39 तक कोडी रोड्स को हार के लिए बुक करने का कोई प्लान नहीं है। यही कारण है कि अगर रोमन रेंस WrestleMania में कोडी रोड्स को हराते हैं तो वो कोडी की वापसी के बाद उन्हें हराने वाले पहले सुपरस्टार बन जाएंगे।यह बात तो पक्की है कि WrestleMania 39 में कोडी रोड्स की हार सभी को काफी चौंका देगी। यही नहीं, अधिकतर फैंस को कोडी की हार शायद ही पसंद आएगी और वो इस फैसले को लेकर कंपनी पर सवाल खड़े कर सकते हैं। वहीं, यह देखना रोचक होगा कि रोमन रेंस के खिलाफ मैच में हार मिलने की स्थिति में कोडी रोड्स का अगला कदम क्या होने वाला है।3- रोमन रेंस WrestleMania 39 में जीत के साथ खुद को WWE इतिहास के सबसे डोमिनेंट चैंपियन के रूप में स्थापित कर लेंगे View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस अभी तक ब्रॉक लैसनर, ऐज, ड्रू मैकइंटायर जैसे कई बड़े सुपरस्टार्स को अपने मौजूदा टाइटल रन के दौरान हरा चुके हैं। अगर रोमन रेंस WrestleMania 39 में कोडी रोड्स जैसे अनडिफिटेड सुपरस्टार को भी हराने में कामयाब रहते हैं तो इस बड़ी जीत के साथ ही वो खुद को इतिहास के सबसे डोमिनेंट चैंपियन के रूप में स्थापित कर लेंगे।इसके बाद रोस्टर में काफी कम ऐसे सुपरस्टार्स बचे रह जाएंगे जिन्हें रोमन रेंस अभी तक हरा नहीं पाए हैं। यह चीज़ दर्शाती है कि उन्होंने चैंपियन के रूप में WWE में पूरी तरह दबदबा बना रखा है। कोडी रोड्स को हार मिलने की स्थिति में यह देखना रोचक होगा कि WWE WrestleMania के बाद भी उन्हें रोमन रेंस का प्रतिद्वंदी बनाए रखती है या फिर वो रोमन के लिए कोई नया प्रतिद्वंदी चुनेगी।2- रोमन रेंस लगातार तीसरे साल Royal Rumble विजेता को हराने का रिकॉर्ड बना लेंगेWrestlingWorldCC@WrestlingWCCBryan Danielson wanted the Wrestlemania 37 main event to be just Roman Reigns vs Edge71778Bryan Danielson wanted the Wrestlemania 37 main event to be just Roman Reigns vs Edge https://t.co/2V5AqhSrS0ऐज Royal Rumble 2021 मैच के विजेता थे और उन्होंने WrestleMania 37 में रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर दिया था। बाद में, डेनियल ब्रायन भी इस मैच में शामिल हो गए थे और रोमन ने ऐज & ब्रायन को एक साथ पिन करके मैच जीता था। इसके बाद ट्राइबल चीफ ने WrestleMania 38 में Royal Rumble 2022 विजेता ब्रॉक लैसनर को हराया था।वहीं, कोडी रोड्स Royal Rumble 2023 मैच के विजेता रहे हैं। अगर रोमन रेंस WrestleMania 39 में कोडी को हराने में कामयाब रहते हैं तो वो लगातार तीसरे साल WrestleMania में Royal Rumble विजेता को हराने का रिकॉर्ड बना लेंगे। देखा जाए तो हेड ऑफ द टेबल के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि होगी।1- रोमन रेंस 1000 दिनों तक वर्ल्ड चैंपियन बने रहने के रिकॉर्ड के और भी करीब पहुंच जाएंगेAman 🇨🇦@No1BloodlineCody Can’t Stop Roman Reigns’s over 1000 days. You Will Acknowledge him twitter.com/WWE/status/162…WWE@WWE2023 #RoyalRumble Match winner @CodyRhodes has a powerful message for @WWERomanReigns ahead of #WrestleMania!#WWERaw @HeymanHustle1442023 #RoyalRumble Match winner @CodyRhodes has a powerful message for @WWERomanReigns ahead of #WrestleMania!#WWERaw @HeymanHustle https://t.co/esHO3mAPBLCody Can’t Stop Roman Reigns’s over 1000 days. You Will Acknowledge him ☝️☝️ twitter.com/WWE/status/162…रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप होल्ड करते हुए 887 दिन हो चुके हैं। WrestleMania 39 तक रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में 945 दिन पूरे कर लेंगे। ट्राइबल चीफ चाहेंगे कि वो इस इवेंट के बाद भी चैंपियन बने रहें ताकि यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में 1000 दिन पूरे कर सकें।हालांकि, रोमन रेंस के सामने कोडी रोड्स के नाम की बहुत बड़ी चुनौती है। अगर रोमन रेंस किसी तरह WrestleMania में कोडी को हरा देते हैं तो वो 1000 दिनों तक वर्ल्ड चैंपियन रहने के रिकॉर्ड के और भी करीब पहुंच जाएंगे। संभव यह भी है कि इसके बाद शायद ही कोई सुपरस्टार ट्राइबल चीफ को 1000 दिनों तक यूनिवर्सल चैंपियनशिप होल्ड करने का रिकॉर्ड बनाने से रोक पाए।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।