बरीड अलाइव मैच ना होते
बरीड अलाइव मैचों की रचना अंडरटेकर के डार्क थीम पर आधारित कैरेक्टर को ध्यान में रख कर की गई थी। WWE में आज तक जितने भी बरीड अलाइव मैच हुए हैं, उन सभी का हिस्सा अंडरटेकर रहे हैं। इस तरह के मैचों के बाद अक्सर अंडरटेकर को कुछ समय के लिए ब्रेक पर भेज दिया जाता था।
इस तरह का पहला मैच 1996 में In Your House 11: Buried Alive में हुआ, जिसमें अंडरटेकर ने मैनकाइंड को मात दी थी। पहला प्रयोग सफल होने के बाद WWE कुल 5 मौकों पर बरीड अलाइव मैचों का आयोजन करवा चुकी है और ये मैच जैसे अंडरटेकर की विरासत बन चुका है।
Edited by Aakanksha