Wrestlemania स्ट्रीक
अंडरटेकर के करियर की सबसे बड़ी उपलब्धियों की बात की जाए तो सबसे पहले उनकी 21 मैचों तक चली Wrestlemania स्ट्रीक ही ध्यान में आती है। हालांकि Wrestlemania की शुरुआत 1985 में ही हो चुकी थी, लेकिन 1991 में इस इवेंट को एक नई शुरुआत मिली।
1991 में द डेड मैन के Wrestlemania डेब्यू के साथ ही एक नए युग की शुरुआत हुई। आज Wrestlemania की गिनती खेलों की दुनिया में सबसे बड़े स्तर पर होने वाले इवेंट्स में की जाती है और शो को इस मुकाम तक पहुंचाने में अंडरटेकर की 21 मैचों की स्ट्रीक का भी बहुत बड़ा योगदान रहा।
Edited by Aakanksha