डब्लू डब्लू ई (WWE) के अगले पीपीवी टीएलसी को लेकर अब ज्यादा समय नहीं बचा है। इस वजह से सभी फैंस की निगाहें एक बार फिर से इस पीपीवी पर टिक गई हैं। इस पीपीवी में ब्रे वायट का सामना नॉन टाइटल मैच में द मिज़ से होगा। वहीं द बिग डॉग रोमन रेंस, किंग कॉर्बिन के खिलाफ टीएलसी मैच में नजर आएंगे। आइये जानते हैं कि WWE इस इवेंट को यादगार बनाने के लिए किन 4 बड़े फ़ैसलों को ले सकता है।
#4 द उसोज, वाइकिंग रेडर्स को उनके टाइटल के लिए चुनौती दे सकते हैं
रॉ के दौरान वाइकिंग रेडर्स का सामना स्ट्रीट प्रॉफिट से हुआ था। इस मैच में फैंस को एक दमदार एक्शन देखने को मिला था। जिसके बाद उन्होंने ओपन चैलेंज में कहा था कि कोई भी टीम उन्हें टीएलसी में चैलेंज करने आ सकती हैं। ऐसे में अगर रॉ की टीम की बात करें तो रॉ में द OC ही उनके खिलाफ टाइटल मैच में नजर आ सकते हैं लेकिन वो इस समय दूसरे फ्यूड का हिस्सा हैं। ऐसे में अब WWE एक बार उसोज को वापस ला सकता है।
ये भी पढ़ें: 8 साल बाद वापसी कर रहा दिग्गज सुपरस्टार 'द फीन्ड' के खिलाफ फिउड में शामिल होना चाहता है
वो पिछले कुछ समय से इन रिंग एक्शन से दूर हैं। ऐसे में अगर वो टीएलसी में वापस आते हैं तो फैंस को एक बड़ा सरप्राइज मिल सकता हैं। ये दोनों ही टीम इन रिंग एक्शन में काफी ज्यादा सॉलिड हैं। जिस वजह से फैंस को शो के दौरान भी एक यादगार मैच देखने को मिल सकता है और कंपनी उसोज की वापसी को भी यादगार बना सकती है। फिलहाल ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE किस तरह से वाइकिंग रेडर्स को मैच के लिए बुक करती है।
#3 शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच विमेंस टैग टीम टाइटल अपने नाम कर सकती हैं
विमेंस टैग टीम टाइटल जीतने के बाद से ही काबुकी वारियर्स एक अच्छे चैंपियन के रूप में सामने आए हैं। उन्होंने अपने हर मैच में खुद को साबित किया है और जीत हासिल की हैं। अब उनका सामना शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच से हैं। इस फ्यूड के दौरान अभी तक काबुकी वारियर्स ने अभी तक अपनी बढ़त बनाई हुई हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि शायद वो अपना टाइटल बचा ले जाएं, लेकिन WWE इस बार उन्हें टाइटल मैच हारने के लिए भी बुक कर सकता है।
जिसके बाद कंपनी के पास एक बार फिर से असुका को हील रन देने का मौका होगा जिसमें वो आगे चल कर बैकी को उनके टाइटल के लिए चैलेंज भी कर सकती हैं। इसके अलावा कंपनी टैग टीम बेल्ट की मदद से शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच के बीच भी शुरू कर सकता है।
#2 लाना, रुसेव के खिलाफ मैच जीतने में बॉबी लैश्ले की मदद कर सकती हैं
लाना और रुसेव की स्टोरीलाइन इस समय WWE के सबसे हॉट फ्यूड में से एक हैं। इस फ्यूड को सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा व्यूज मिल रहें हैं। इसके अलावा फैंस को भी अब ये स्टोरीलाइन काफी ज्यादा पसंद आने लगी हैं। इसी वजह से WWE इस फ्यूड को थोड़ा और आगे ले जाना चाहेगा।
रॉ में तलाक के पेपर साइन करने के बाद दौरान बॉबी ने रुसेव पर हमला करने की कोशिश की थी लेकिन रुसेव ने उन्हें कड़ा जवाब देते हुए मेज़ पर पटक दिया था। ऐसे में साफ़ है कि WWE रुसेव इस मैच के दौरान काफी अच्छे से बुक करेगी। हालांकि इस मैच में उनकी हार के लिए कंपनी लाना की मदद ले सकती हैं। जिसमें वो बॉबी को जीत दिलाने के लिए रिंग में आ सकती हैं।
#1 टीएलसी में डेनियल ब्रायन एक बार फिर से वापसी कर सकते हैं
टीएलसी पीपीवी में ब्रे वायट का सामना नॉन टाइटल मैच में द मिज़ के साथ है। इस मैच में वो अपने 'द फीन्ड' अवतार में नजर नहीं आएंगे।
ऐसे में इस मैच में डेनियल ब्रायन इस मैच में ब्रे पर हमला कर सकते हैं जिससे द मिज़ को जीत मिल सकती हैं। गौरतलब है कि स्मैकडाउन शो में 'द फीन्ड' ने ब्रायन पर हमला कर दिया था और उन्हें अपने साथ लेकर चले गए थे। जिसके बाद से वो लाइव टीवी पर नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में इस मैच के दौरान ही वापसी कर सकते हैं। उनकी वापसी के दौरान फैंस को उनका भी एक नया अवतार देखने को मिल सकता है। फ़िलहाल ये देखना ख़ास रहेगा कि WWE किस तरह से उन्हें इस फ्यूड के लिए बुक करता है।