#2 लाना, रुसेव के खिलाफ मैच जीतने में बॉबी लैश्ले की मदद कर सकती हैं
लाना और रुसेव की स्टोरीलाइन इस समय WWE के सबसे हॉट फ्यूड में से एक हैं। इस फ्यूड को सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा व्यूज मिल रहें हैं। इसके अलावा फैंस को भी अब ये स्टोरीलाइन काफी ज्यादा पसंद आने लगी हैं। इसी वजह से WWE इस फ्यूड को थोड़ा और आगे ले जाना चाहेगा।
रॉ में तलाक के पेपर साइन करने के बाद दौरान बॉबी ने रुसेव पर हमला करने की कोशिश की थी लेकिन रुसेव ने उन्हें कड़ा जवाब देते हुए मेज़ पर पटक दिया था। ऐसे में साफ़ है कि WWE रुसेव इस मैच के दौरान काफी अच्छे से बुक करेगी। हालांकि इस मैच में उनकी हार के लिए कंपनी लाना की मदद ले सकती हैं। जिसमें वो बॉबी को जीत दिलाने के लिए रिंग में आ सकती हैं।
Edited by Ishaan Sharma